बटला हाऊस काण्ड की नवी बरसी पर न्यायिक जांच की मांग को लेकर उलेमा कौंसिल ने दिया धरना।

आज़मगढ़।

सरायमीर।

राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल के तत्वावधान में 19 सितम्बर को बटला हाऊस फर्जी इण्काउन्टर की नवी बरसी पर   इनकाउंटर की न्यायिक जांच की मांग को लेकर कस्बा सरायमीर के ग्राम खरेवां के मैदान में विशाल धरना प्रदर्शन आयोजन किया गया ।राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल के राष्ट्रीय मौलाना आमिर रशादी एक बैनर जिसमें आतिफ और साजिद का फोटो छापा , न्यायिक जांच लिखा था  को साथ में लेकर नन्दावं मोड़ से धरना स्थल तक पहुंचकर धरने को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना आमिर रशादी ने कहा कि- आज पूरे प्रदेश में बटला हाउस में 2008 को आजमगढ़ के दो नौजवान आतिफ , साजिद के फर्जी इण्काउन्टर कर दिया गया था उसी लेकर  राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल के लोग  उसकी सुप्रीम कोर्ट के जज के द्वारा न्यायिक जांच की मांग कर रहे हैं और तब तक हर साल धरना प्रदर्शन करके न्यायिक जांच की मांग करते रहेंगे । क्योंकि देश में प्रचलित क्रिमिनल प्रोसीजर कोर्ट की धारा 176 के अन्तर्गत किसी भी पुलिस टकराव में हत्या की मजिस्ट्रेट जांच करवाना अनिवार्य है । सिक्युलर पार्टीयां चाहे वह कांग्रेस , सपा , बसपा 60  साल तक भाजपा का डर देखकर मुसलमानों का वोट लेकर हुकूमत की और मुसलमानों को फर्जी मुकदमों में फंसने व सरकारी मशीनरी के जरिये मरवाने का काम करती रही । भाजपा की केन्द्र की सरकार उमा भारती के अनुसार विकास की नही विनाश की पार्टी है।  इस सरकार में कोई भी व्यक्ति चाहे वह हिन्दू हो या मुस्लिम सभी परेशान दिख रहे हैं, राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल के कोषाध्यक्ष मौलाना साहब अख्तर ने केन्द्र की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि- प्रधानमंत्री सबका साथ सबका विकास की बात करते हैं क्या सबका साथ सबका विकास सबको न्याय के बिना संभव है ? केन्द्र सरकार न्याय करने के बजाय मक्का मस्जिद, मालेगांव और समझौता एक्सप्रेस जैसे बम काण्ड के अभियुक्त को बचाने की कोशिश में लगी हुई है। धरना को प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह, युवा प्रदेश नुरूलहुदा, मुफ्ती गुफरान , शाहजमा उर्फ नय्यर , शकील अहमद आदि लोगों ने सम्बोधित किया सपा सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री समेत लगभग 46 लोगों ने ओलमा कौंसिल का हाथ थामा,  धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता राष्ट्रीय ओलमा  कौंसिल के महासचिव मौलाना ताहिर मदनी संचालन अफजल उर्फ चमन ने किया ।धरना में हजारों लोग शामिल थे, धरना में मुख्य रूप से मास्टर मोहम्मद तारिक , कमाल नासिर,  अशफाक अहमद,  मोहम्मद खालिद ,  बदरे आलम, अबु  हुरैरा ,  मुशीर अहमद  परवेज अहमद  आदि लोगो रहे ।

रिपोर्ट- यासीर
ब्यूरो आज़मगढ़।

आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।         

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive
                              
                         समाचार इंडिया लाइव
                                आज़मगढ़।

       

और नया पुराने