अर्धविक्षिप्त महिला की जलने से मौत।

मऊ।

घोसी थाना क्षेत्र के कुल्लू पूर निवासनी पन्ना देवी पत्नी रामानन्द 37 की जलकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।परिजनों का कहना है कि पन्ना देवी की दिमागी रूप से अस्वस्थ थी घर के सभी सदस्य खेत गए थे चार बच्चे स्कूल में पढ़ने चले गए स्कूल से वापस लौटे बच्चों ने देखा कि उसकी मॉ धु धु कर जल रही थी बच्चों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों सहित आग बुझाकर आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया जिसकी जिला चिकित्सालय लाते समय रास्ते में मौत हो गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
 
रिपोर्ट- विपिन दुबे
     ब्यूरो मऊ।

आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।         

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive
                              
                         समाचार इंडिया लाइव
                               ब्यूरो मऊ

     

    

और नया पुराने