वरिष्ठ पत्रकार जीत बहादुरलाल श्रीवास्तव के बड़े भाई के निधन पर, डिजिटल मीडिया संघ ने जताया गहरा शोक।


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

आज़मगढ़: वरिष्ठ पत्रकार जीत बहादुरलाल श्रीवास्तव के बड़े भाई जंग बहादुरलाल श्रीवास्तव का 14 जुलाई को लखनऊ स्थित राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज के दौरान दुखद निधन हो गया। लगभग डेढ़ माह पूर्व उन्हें हृदयाघात हुआ था, जिसके बाद से वे अस्पताल में भर्ती थे। सोमवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली।
उनके निधन की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। बड़ी संख्या में लोगों ने उनके निवास पहुंचकर परिवार को सांत्वना दी। सोमवार देर शाम दोहरीघाट मुक्तिधाम पर उनके छोटे पुत्र हरिमोहन श्रीवास्तव ने उन्हें मुखाग्नि दी। सैकड़ों लोगों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी।
आज 20 जुलाई (रविवार) को जीयनपुर में डिजिटल मीडिया एसोसिएशन द्वारा एक विशेष शोकसभा का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के दर्जनों पत्रकारों ने भाग लिया और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।
डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के अध्यक्ष शरद चंद्र मिश्र ने कहा—
"ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिवार को यह अपार दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।"
सभा का संचालन एसोसिएशन के मंत्री एहतेशाम आज़ाद ने किया। अंत में दो मिनट का मौन रखकर सभा का समापन किया गया।
इस अवसर पर एसोसिएशन के संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार तेज प्रताप श्रीवास्तव, पत्रकार वीर सिंह, फहद खान, जितेंद्र यादव, मनोज चतुर्वेदी, राधेश्याम गोंड, राजेंद्र मौर्य, आदर्श श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव सहित कई सम्मानित पत्रकार उपस्थित रहे।

और नया पुराने