आज़मगढ़।
सगड़ी।
बैनामा कराने के उपरांत भाई ने भाई को जहर देकर मारा।
बिसरा की रिपोर्ट में जहर देने की पुष्टि पर हुए गिरफ्तार।
जीयनपुर थाना क्षेत्र के जीयनपुर पुलिस ने हत्या के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अभी भी दो आरोपी फरार है, मुकदमा अपराध संख्या 132 / 17 धारा 302 आईपीसी में हत्या अभियुक्त अजय तिवारी पुत्र रामशरीख तिवारी, धर्मदेव तिवारी पुत्र रामकवल तिवारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जब की अमरनाथ तिवारी,जनार्दन तिवारी पुत्रगण रामशबद निवासी कुरहंस थाना जीयनपुर अभी भी फरार है। बुद्धवार की सुबह 7:00 बजे जीयनपुर कोतवाल मंजय सिंह मय हमराही द्वारा घर पर दबिश देकर दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
जानकारी के तहत 20-मई-2017 को उर्मिला देवी पत्नी रामतीरथ तिवारी को निवासी कुरहंस द्वारा अपने देवर पर अपने पति रामतीरथ तिवारी उम्र 68 साल जो अस्वस्थ थे को दिल्ली से घर झाड़ फूंक के बहाने बुलाकर उनकी जमीन सगड़ी तहसील में बैनामा करा कर हत्या करने का आरोप लगाया था। जिसमें तत्कालिक कोतवाल संजय वर्मा ने चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया था। किंतु पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा न होने की वजह से उन्हें बाद में छोड़ दिया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट जिला हास्पिटल द्वारा बिसरा हेतु भेजी गई थी, जिसमें जहर से मृत्यु होना दिखाया गया है। रिपोर्ट ।आने के उपरांत पुलिस सक्रिय हुई व घर से दो को गिरफ्तार कर कोतवाल मंजय सिंह द्वारा जेल भेज दिया गया।
रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
जोन रिपोर्टर
आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
ब्यूरो आज़मगढ़