कुख्यात माफिया कुण्टू सिंह के सहयोगी की जमीन कुर्क।


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: आदर्श श्रीवास्तव

आजमगढ़-जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के कसड़ा आइमा गांव में मेवा लाल पुत्र देवनारायण जगिरोह बन्द एवं सामाजिक क्रियाकलाप गुंडा एक्ट के तहत जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर उप जिलाधिकारी सगड़ी एवं क्षेत्राधिकारी सगड़ी कोतवाल जीयनपुर की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर गाटा संख्या 81 /0.0081 हेक्टर कसड़ा आइमा जिसकी कुल लागत बाजारू मूल्य 6लाख47 हजार 400 है एवं बृजेश कुमार पुत्र मेवा लाल के नाम से छतरपुर खुशहाल में गाटा संख्या 30 /0. 1597 हेक्टेयर जमीन है ।
जिसकी बाजार मूल्य 9 लाख 42हजार 230 रुपये है। मौके पर पहुंचकर दुग्गी पिटवाकर प्रशासन द्वारा कुर्क कर ली गई एवं उक्त जमीन की संरक्षण तहसीलदार सगड़ी विवेकानंद दुबे को सुपूर्द कर दिया गया। इस दौरान बताया जा रहा है कि मेवालाल एवं बृजेश कुमार असामाजिक गतिविधियों द्वारा और असामाजिक क्रियाकलाप करके धन शोधन कर खरीदी गई थी ।जो की जेल में बंद टॉप टेन माफिया ध्रुव सिंह कुण्टू का सहयोगी बताया जा रहा है ।जिस पर लगभग 14 से ऊपर मुकदमे दर्ज है जिसे उप जिलाधिकारी नरेंद्र कुमार गंगवार एवं क्षेत्राधिकारी शुभम तोदी,जीयनपुर कोतवाल  विवेक पांडेय व पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर दुग्गी पिटवाकर बाकायदा जमीन को कुर्क कर लिया गया। जमीन कुर्क होने के बाद से गांव में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं पिछले वर्ष मास्टर हत्याकांड का आरोपी भी बताया जा रहा है दोनों ही जमीनों का बाजार मूल्य लगभग रुपए 16 लाख रुपए रखी गई है ।इस संबंध में उप जिलाधिकारी नरेंद्र कुमार गंगवार ने बताया कि मजिस्ट्रेट के आदेश पर जो कुण्टू सिंह का सहयोगी है और पूर्व में असामाजिक गतिविधियों के तहत गुंडा एक्ट में पाबन्द था जिसकी दो गांव में जमीन थी जिसे कुर्क कर लिया गया जिसका बाजार मूल्य लगभग 16 लाख रुपए से ज्यादा है।

और नया पुराने