बरेली।
रिपोर्ट: वीर सिंह
बरेली : अगस्त क्रांति के रूप में चल रहे छात्र जागरूकता सदस्यता अभियान के तहत डॉ भीमराव अंबेडकर पार्क व राम मनोहर लोहिया पार्क यूनिवर्सिटी में समाजवादी पार्टी युवा फ्रंटल संगठनों द्वारा पीडीए वृक्षारोपण का आयोजन किया गया, बरेली सदस्यता के प्रभारी अरविंद यादव राष्ट्रीय महासचिव मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड द्वारा पौधे लगाए गए अरविंद यादव ने कहा कि पूरे देश में इस बार सबसे अधिक गर्मी पड़ी गर्मी पड़ने का कारण आबादी का बढ़ना पेड़ों का कटान मुख्य कारण रहा।
युवजन सभा सभा के जिला अध्यक्ष मोहित भारद्वाज ने कहा कि पृथ्वी को हरा भरा रखने और पर्यावरण सुरक्षित करने के लिए पेड़ लगाना और उनकी देखभाल करना बहुत ही आवश्यक है आज ग्लोबल वार्मिंग पूरी दुनिया के लिए चिंता का विषय बन गया है।
मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष एजाज अहमद ने बताया की वर्तमान में हर तरफ फैले हुए तरह-तरह के प्रदूषण को दूर करने के लिए, पेड़ों की आवश्यकता है, इसीलिए हमने पेड़ लगाने का यह दिन निश्चित किया।
अखिलेश यादव द्वारा जनपद बरेली के अंदर युवा फ्रंटल संगठनों को 1100 पेड़ लगाने का उद्देश्य पूर्ण करने को कहा है विभिन्न कॉलेजों स्टेडियम स्कूल यूनिवर्सिटी आदि ग्राम समाज की जगह पर भी समाजवादी पार्टी के युवा फ्रंटल संगठन पौधारोपण करेंगे।
कार्यक्रम में लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष भुवनेश यादव, हिर्देश यादव, मुकेश यादव, फरहान अली, छात्र सभा के जिला अध्यक्ष अविनाश मिश्रा अमरीश यादव, शिव यादव, प्रियांशु सिंह, अभिषेक यादव, दीपक यादव, अतुल शर्मा, अशोक यादव, जावेद मलिक, मनजीत सिंह, प्रदीप सागर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।