आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
आज़मगढ़: जनपद आजमगढ़ के श्रेष्ठ चित्रकार सर्वेश मौर्य द्वारा 25 अगस्त 2024 को सनराईज पब्लिक स्कूल खोजापुर आजमगढ़ में कराये गये आर्ट ड्राइंग कॉम्पिटिशन में कुल 168 छात्र /छात्राओं ने प्रतिभाग किया।इस प्रतियोगिता में आराध्या यादव कक्षा 07, जान्हवी पांडेय कक्षा 06, प्रार्थना सेठ कक्षा 08, मनदीप कुमार कक्षा 10, आकांक्षा रावत कक्षा 11 और साक्षी मौर्य कक्षा 12 आदि विजेताओं को पुरस्कार/ सम्मान प्रदान करने हेतु दिनांक 01-09-2024 को माँ दुर्गा मैरिज हाल ग्राम बुदैता पोस्ट मुहम्मदल्ला आजमगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में प्रो० गीता सिंह 'शिक्षक श्री' हिन्दी विभागाध्यक्ष डी ए वी पी जी कालेज आजमगढ़, प्रोफेसर अखिलेश चन्द्र शिक्षा संकाय श्री गांधी पी जी कॉलेज माल्टारी आजमगढ़, अखिलेश कुमार मिश्रा 'गुड्डू' सदस्य भाजपा प्रदेश कार्यसमिति और वरिष्ठ पत्रकार(CIB) वसीम अकरम और जय हिन्द सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग कर सभी विजेताओं को साइकिल, इलेक्ट्रिक प्रेस, पैडेस्टल फैन और अन्य उपहार देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में बोलते हुए प्रोफेसर गीता सिंह शिक्षक श्री ने कहा कि - "प्रतिभा किसी चीज की मोहताज नहीं होती।आप सभी में यह कूट कूट कर भरी हुई है।आप सभी को सर्वेश मौर्य के रूप में एक अच्छा चित्रकार मिल गए हैं।आप इनके कुशल नेतृत्व में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।आपने अपनी रचना "बेटी बेटों से कम नहीं होती"भी सुनाई।
अखिलेश कुमार मिश्र गुड्डू ने कहा कि वे"कला जीवन का अंग है और सर्वेश मौर्य के इस कला के साथ मैं खड़ा हूं।"प्रोफेसर अखिलेश चन्द्र ने कहा कि -"कला भारत में चली आ रही एक पुरातन संस्कृति है । हमें गर्व है कि सर्वेश मौर्य इसको आगे बढ़ा रहे है।आपने अपनी भोजपुरी की प्रसिद्ध रचना"लेवे दिहे मोहे जनम हो"सुनाकर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया।
इस श्रेष्ठ आयोजन में सर्वेश मौर्य को प्रोफेसर अखिलेश चन्द्र ने अपनी लिखी अनकही (कहानी संग्रह) द्वितीय संस्करण 2024 भेंट कर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में छात्र/ छात्राओं के अभिभावक सहित रवीन्द्र यादव, अजय प्रजापति, सुभाष मौर्य, इंद्रशन मौर्य, दिनेश मौर्य, निखिल मौर्य की उपस्थिति सराहनीय रही। कार्यक्रम का सफल संचालन जौसीफा बानो ने किया। इस शानदार आयोजन के लिए सभी ने सर्वेश मौर्य को बधाई और शुभकामनाएँ दी।