आज़मगढ़।
रिपोर्ट: विशाल कुमार
आज़मगढ़: बूढ़नपुर तहसील सभागार में जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 142 प्रार्थना पत्र पड़े मौके पर पांच प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज 11:00 बजे तहसील पहुंचे और 1:00 तक समाधान दिवस पर जनसुनवाई की है 1:00 बजे के पश्चात जिला मुख्यालय के लिए रवाना हो गये।
इस दौरान तहसील दिवस पर कई बार प्रार्थना पत्र देने वाले फरियादियों ने अपनी समस्या से मीडिया को अवगत कराया मादेपुर गांव निवासी ज्ञानमती मौर्य ने अतरैठ गांव निवासी एक व्यक्ति पर ग्राम सभा की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने हुआ महिला उत्पीड़न के संबंध में तहसील दिवस के अवसर पर एसपी को प्रार्थना पत्र दिया उन्होंने मांग किया कि मेरे द्वारा कई बार शिकायती पत्र दिया गया लेकिन मेरी कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है उक्त व्यक्ति दबंग किस्म का है जो मेरे घर के सामने की जमीन पर कब्जा कर रहा है और अपनी लाइसेंसी बंदूक से मुझे जान से मारने की धमकी देता है मेरे ऊपर अभद्र टिप्पणी भी करता है मैं कांग्रेस पार्टी की नेत्री हूं ।
वही मनियारपुर गांव निवासी बलराम यादव ने आरोप लगाया कि मेरे द्वारा तहसील दिवस पर कई बार प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही मेरे गांव में सरकारी नलकूप की नाली है जो वर्षों से टूट चुकी है वह पूरी तरह से अस्तित्व विहीन हो गई है जिसके चलते हम ग्रामीणों को सिंचाई करने में काफी असुविधा हो रही है जिसकी शिकायत कई बार तहसील दिवस पर की गई
भरसाने गांव निवासी राम अवध का आरोप है कि हल्का लेखपाल द्वारा मेरी जमीन को ही अवैध बात करके मेरा भूसौला और ईंधन घर खाली करने के लिए कहा जा रहा है जिसके शिकायत मेरे द्वारा कई बार की गई लेकिन भ्रष्ट लेखपाल खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है मेरे द्वारा कई बार तहसील दिवस पर प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।