आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
दिवा रात्रि के मैच में 11 टीमों ने लिया हिस्सा।
आज़मगढ़: सगड़ी तहसील क्षेत्र के सहनूपुर गांव में नन्हकू सिंह स्मृति वालीवाल प्रतियोगिता आयोजित की गई। दिवा रात्रि के मैच में कुल 11 टीमों ने लिया हिस्सा।
जानकारी के अनुसार रविवार को डॉक्टर कुबेर सिंह पटेल के द्वारा अपने चाचा ननकू सिंह की स्मृति में दिवा रात्रि वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ नारद सिंह पटेल ने दीप प्रज्वलन कर व फीता काटकर किया। दिवा रात्रि के खेल में कुल 11 टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें से मुख्य रूप से सुरैना, पिहार, सहनूपुर, बैरीडांड, हरिपुरा, मंडई, जोकहरा, फतेहपुर, नई बाजार की टीम सम्मिलित रहे। वालीबाल प्रतियोगिता दो ग्रुप बनाकर नाक आउट आधार पर आयोजित की गई। वहीं उद्घाटन मैच सुरैना व सहनूपुर टीम के बीच खेला गया। वही फाइनल मैच सहनुपुर और सुरैना क बीच खेला गया। जिसमें विजेता टीम सुरैना और उपविजेता टीम सहनुपुर रही। ग्राम प्रधान अरुण सिंह पटेल ने बताया कि विजेता व उपविजेता टीमों को मेडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान मुख्य रूप से अजीत चंद्रजीत प्रदीप आकाश सहित समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।