बलिया में पुलिस कर्मियों पर की गई कार्यवाही के लिये आजमगढ़ डीआईजी को डीजीपी प्रशंसा चिन्ह देकर किया गया सम्मानित।


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: आदर्श श्रीवास्तव

आज़मगढ़: उत्तर प्रदेश और बिहार सीमा पर बलिया जिले के नरही थाना क्षेत्र के भरौली चौराहा पर ट्रकों से अवैध वसूली की शिकायत पर वाराणसी जोन के अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) पीयूष मोर्डिया और डीआईजी आजमगढ़ वैभव कृष्ण ने छापेमारी की थी। मौके से दो पुलिसकर्मी समेत करीब 18 लोगों को गिरफ्तार कियागया था। 50 से अधिक मोबाइल व रजिस्टर मिले थे और इनकी 14 बाइकें भी पुलिस ने कब्जे में ली थीं। इसके साथ ही नरही थानाध्यक्ष का कमरा सील कर दिया गया था। पुलिसकर्मियों के बैरक खंगाले गए थे और उनसे पूछताछ की गई थी। इन सबके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। इस कार्यवाही के बाद डीजीपी की तरफ से आजमगढ़ डीआईजी वैभव कृष्ण को डीजीपी प्रशंसा चिन्ह:डीजीपी प्लेटिनम कमेंडेशन डिस्क ( गोल्ड कमेंडेशन डिस्क) देकर वाराणसी जोन अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) पीयूष मोर्डिया द्वारा सम्मानित किया गया।

और नया पुराने