आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
आज़मगढ़: सगड़ी तहसील क्षेत्र के चिलबिली दान चिलबिली गांव में रहने वाले कंबल व लाठी वाले बाबा के यहां अपना इलाज कराने के लिए लोगों की भारी भीड़ लग रही है, कोई लकवा से परेशान है, तो कोई पोलियो से या गठिया, शरीर में अकड़न, झुनझुनाहट आदि बीमारियों से परेशान है, तो कंबल व लाठी वाले नाम से मशहूर बाबा के यहां इलाज के लिए जा रहा है।
यहां जितने लोग भी जा रहे हैं, बाबा इन सभी लोगों का इलाज कर रहे हैं, और इन रोगियों की बात माने तो उनका रोग ठीक भी हो जा रहा है, बता दे की रौनापार थाना क्षेत्रके खोजौली बाजार के पास एक गांव चिलबिली दान चिलबिली है, इस गांव के रहने वाले रंजीत महराज कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ के एक सिद्धपीठ पर गए, और वहां पूजन अर्चन काफी दिन तक किया, इसके बाद रंजीत जी महराज को रोगों को ठीक करने की सिद्धि मिली, इसके बाद रंजीत महराज अपने गांव आ गए, और घर पर रहकर लोगों का इलाज कंबल व लठी से झाड़ फूंक करके करने लगे, बाबा के इलाज करने की देन है, कि मात्र कुछ ही सप्ताहों में बाबा की इतनी ख्याति चारों तरफ फैल गई, की देखते ही देखते-देखते बाबा के यहां रोजाना सैकड़ो लोगों का आना शुरू हो गया, रोगों से परेशान लोगों का इलाज बाबा कर रहे हैं, और बीमार लोगों की बात माने तो बाबा के इलाज से उनका रोग भी ठीक हो जा रहा है, रोजाना सबह 7:00 से लेकर देर रात तक लोगों का इलाज रंजीत महराज अपने कंबल और लाठी से झाड़ करके इलाज कर रहे हैं, बाबा के यहां इलाज के लिए भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं,
वही रंजीत महराज ने कहा कि हमको यह सिद्धी समाज की सेवा करने के लिए मिली है, इलाज के लिए एक भी रुपया किसी से भी नहीं लिया जाता है, यही बातें अपना इलाज कराने पहुंचे लोगों ने भी कहा की बाबा इलाज के नाम पर एक भी रुपया नहीं लेते हैं, बरहाल जो भी हो कंबल व लाठी वाले बाबा के नाम से मशहूर हो चुके बाबा के यहां रोजाना सैकड़ो मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं।
वही रंजीत महराज ने कहा कि हमको यह सिद्धी समाज की सेवा करने के लिए मिली है, इलाज के लिए एक भी रुपया किसी से भी नहीं लिया जाता है, यही बातें अपना इलाज कराने पहुंचे लोगों ने भी कहा की बाबा इलाज के नाम पर एक भी रुपया नहीं लेते हैं, बरहाल जो भी हो कंबल व लाठी वाले बाबा के नाम से मशहूर हो चुके बाबा के यहां रोजाना सैकड़ो मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं।