आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
चाभी पाकर लाभार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे
आज़मगढ़: प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत विकास खंड सठियांव के सभागर में मंगलवार को आवास स्वीकृति पत्र व पूर्ण आवास की चाभी पाकर लाभार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक प्रमुख पति अरबिंद सिंह ने की।
विकास खंड सठियांव के सभागर में मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत सत्र 2024-25 में गरीबों को 101 आवास देने का लक्ष्य मिला था। जिसके सापेक्ष आवास योजना में 84 का चयन किया गया। और 17 लोग अपात्र मिले। पात्रों को स्वीकृति पत्र वितरित किया गया। इसके बाद सत्र 2023-24 में 91 आवास का लक्ष्य मिला था। जिसके सापेक्ष 88 आवास लाभार्थियों को चाभी सौपी गई। आवास की स्वीकृति पत्र एवं आवास की चाभी पाकर लाभार्थियों का चेहरा खुशी से खिल उठा।
कार्यक्रम की संचालन एडीओ (कृषि) धीरज गुप्ता ने किया। इस अवसर पर एडीओ पंचायत सुनील कुमार मिश्रा, राजेश सिंह, सचिव प्रभाकर पाण्डेय, कीर्तिका यादव, सतीश सिंह, मनोज जयसवाल, प्रधान रशीला देवी, महफूजूर रहमान, गुड्डू कुमार, विशाल सिंह, राधेश्याम सिंह, विनोद यादव, मटरु लाल, राहुल गुप्ता, संतोष कुमार, अनुज सिंह, रानू सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे।