आज़मगढ़।
रिपोर्ट: ब्यूरो आज़मगढ़
आज़मगढ़: जीयनपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के शाहपुर नेवादा गांव निवासी पूर्व सीआरपीएफ रिटायर्ड जवान बंसी राज यादव पुत्र स्वर्गीय बलदेव यादव ने जीयनपुर कोतवाली में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि गांव के ही रहने वाले एक व्यक्ति जो की बहुत ही दबंग किस्म का व्यक्ति है। हमेशा गुंडई के बल पर लोगों को धमकाता डराता रहता है। हम लोग अपना सम्मान बचाने में असहज महसूस कर रहे हैं। 15 सितंबर दिन रविवार को 8:00 बजे हमारी जमीन में एक हरा गुल्लर का पेड़ व एक आंवला का पेड़ काट दिया। मौके पर जब मना करने गए तो उक्त व्यक्ति और उसके पिता मुझे गालियां देते हुए जान से मारने के लिए दौड़ा लिए। मैं किसी तरह जान बचाकर घर की तरफ भागा, वह दौड़ते हुए मेरे घर में घुस गए। मैं दरवाजा बंद कर जान बचाने के लिए घर में अंदर घुसकर दरवाजा बंद कर लिया। तो दरवाजे में घुसकर गाली देने लगे मैं छत पर चढ़कर चिल्लाया तो अगल-बगल के लोग इकट्ठा हो गए। किसी तरह से बीच बचाव किया। महोदय मैं इस घटना से बहुत ही सहमा हुआ हूं, मेरा परिवार डरा हुआ है। क्योंकि उस व्यक्ति का इतिहास अपराधिक है। इसके ऊपर स्थानीय थाने में कई एफआईआर भी दर्ज हो चुका है। इसके ऊपर गुंडा एक्ट का मुकदमा भी दर्ज है और वर्तमान में जमानत पर बाहर है। इसके पहले भी यह विवाद किया था। ट्यूबेल के दीवाल की सारी ईंट उठा ले गया और जब इसकी सूचना हमने स्थानीय थाने में दिया तो समझौता किया कि मैं पुनः दीवार को जुड़वा दूंगा 20 जनवरी तक जुड़वाने का वादा किया और आज तक नहीं जुड़वाया और धमकी देता है। पीड़ित ने इस संबंध में मांग किया है की परिस्थितियों को देखते हुए इस मामले में ठोस कार्यवाही की जाए ताकि भविष्य में कोई गंभीर घटना ना कर सके।