आज़मगढ़।
रिपोर्ट: आदर्श श्रीवास्तव
आज़मगढ़: जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र की पुलिस ने काफी दिनों से हाजिर न होने व फरार चल रहे आरोपी तुफैल पुत्र अयूब निवासी बरडीहा के घर पहुंच कर धारा 82 की नोटिस चस्पा की। साथ ही गांव में डुग्गी मुनादी भी कराई गई। आरोपी ने घटना के बाद पीड़िता का अश्लील फोटो वायरल कर दिया था। जिसके सम्बन्ध में स्थानीय थाने में मुकदमा अपराध संख्या 411/24 धारा 376 आईपीसी व 67 ए आईटी एक्ट में पंजीकृत है। न्यायालय के आदेश पर गिरफ्तारी के लिए कई बार दबिश दी गई, लेकिन वह हाथ नहीं लग सका। वारंट के बाद फरार चल रहे आरोपी के घर व उसके संभावित ठिकानों पर कई बार पुलिस ने दबिश दिया। लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी।
आज पुलिस ने फरार चल रहे तुफैल पुत्र अयूब पर बड़ा एक्शन लिया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने 82 सीआरपीसी की कार्रवाई की है। निरीक्षक अपराध अशोक कुमार तिवारी क्षेत्राधिकारी कार्यालय सगड़ी व चौकी प्रभारी लाटघाट जाफर खान के साथ में पुलिस कर्मियों ने आरोपी के घर जाकर नोटिस चश्मा किया। और गांव में घूम-घूम कर उसके हाजिर होने के लिए मुनादी कराई। उसके मिलने वाले संभावित स्थान पर भी घोषणा की गई कि जल्द से जल्द कोर्ट के समक्ष उपस्थित होकर अपनी जमानत करा ले नहीं तो अगला कार्यक्रम कुर्की की जाएगी।
आज पुलिस ने फरार चल रहे तुफैल पुत्र अयूब पर बड़ा एक्शन लिया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने 82 सीआरपीसी की कार्रवाई की है। निरीक्षक अपराध अशोक कुमार तिवारी क्षेत्राधिकारी कार्यालय सगड़ी व चौकी प्रभारी लाटघाट जाफर खान के साथ में पुलिस कर्मियों ने आरोपी के घर जाकर नोटिस चश्मा किया। और गांव में घूम-घूम कर उसके हाजिर होने के लिए मुनादी कराई। उसके मिलने वाले संभावित स्थान पर भी घोषणा की गई कि जल्द से जल्द कोर्ट के समक्ष उपस्थित होकर अपनी जमानत करा ले नहीं तो अगला कार्यक्रम कुर्की की जाएगी।