सगड़ी में डिजिटल मीडिया पत्रकारों की हुई बैठक, नवचयनित पदाधिकारियों का हुआ जोरदार स्वागत।


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

समस्याओं पर हुई गंभीर चर्चा। 

आज़मगढ़: डिजिटल पत्रकारिता के बदलते दौर में पत्रकारों की आवाज़ बुलंद करने के उद्देश्य से सगड़ी में डिजिटल मीडिया एसोसिएशन की एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक न सिर्फ संगठनात्मक दृष्टिकोण से ऐतिहासिक रही, बल्कि डिजिटल मीडिया के मौजूदा संकटों पर एक मजबूत विमर्श की शुरुआत भी बनी। 
वही बैठक में सर्वसम्मति से शरद चंद्र मिश्र को अध्यक्ष, तेज प्रताप श्रीवास्तव को संरक्षक, और एहतेशाम आज़ाद को महामंत्री पद की ज़िम्मेदारी सौंपी गई। तीनों नवचयनित पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर एवं मिठाई खिलाकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। यह पल न केवल भावुक करने वाला था, बल्कि डिजिटल मीडिया कर्मियों की एकजुटता और संकल्प का प्रतीक भी बना।  बैठक में अनेक वरिष्ठ और सक्रिय पत्रकारों की उपस्थिति ने आयोजन को गरिमा प्रदान की। प्रमुख रूप से मौजूद रहे – वीर सिंह, फहद खान, जितेंद्र यादव, इंद्रेश राणा, आनंद गोंड, आदर्श श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, और नीतीश जायसवाल जैसे पत्रकारों ने अपने अनुभवों और सुझावों से बैठक को सार्थक दिशा दी।
संरक्षक तेज प्रताप श्रीवास्तव ने कहा, "डिजिटल मीडिया आज समाज की असली तस्वीर सामने लाने का सबसे सशक्त माध्यम बन चुका है। ऐसे में पत्रकारों की समस्याओं को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।" 

अध्यक्ष शरद चंद्र मिश्र ने भरोसा दिलाया कि एसोसिएशन हर पत्रकार की आवाज़ बनेगा और उनके हक की लड़ाई पूरी ताकत से लड़ेगा। 
महामंत्री एहतेशाम आज़ाद ने कहा कि आने वाले समय में डिजिटल मीडिया के संगठनात्मक मजबूती के साथ-साथ सामाजिक पहचान भी सुनिश्चित की जा सके। 

बैठक सकारात्मक ऊर्जा और संकल्प के साथ संपन्न हुई, जिसमें पत्रकारों की आंखों में भविष्य की नई उम्मीदें साफ झलक रही थीं।

और नया पुराने