शिवपत्तर राय स्मारक महाविद्यालय में आयोजित हुआ योग शिविर।


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

शिवपत्तर राय स्मारक महाविद्यालय में आयोजित हुआ योग शिविर।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शिवपत्तर राय स्मारक महाविद्यालय में आयोजित हुआ योग शिविर।

आज़मगढ़: सगड़ी तहसील स्थित बाबू शिवपत्तर राय स्मारक महाविद्यालय, रामगढ़ सगड़ी, आज़मगढ़ में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर महाविद्यालय परिसर में योग शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ योग प्रशिक्षक तरुण पांडेय एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नितेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। इसके उपरांत, योग प्रशिक्षक ने सभी छात्र-छात्राओं एवं महाविद्यालय के स्टाफ को सूर्य नमस्कार, भस्त्रिका प्राणायाम, कपालभाति, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी, हनुमान दंड सहित अन्य महत्वपूर्ण योगासन व प्राणायाम का प्रशिक्षण प्रदान किया।
अंत में महाविद्यालय के प्रबंधक कमलेश राय ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए शिविर का समापन किया और कहा कि आज के बदलते जीवन में योगाभ्यास को अपनाना अत्यंत आवश्यक है ताकि हमारा मन, मस्तिष्क और शरीर स्वस्थ व सशक्त बना रहे।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डॉ. दिव्य प्रकाश राय, डॉ. मनीष कुमार तिवारी, हौसला प्रसाद, उपेंद्र यादव, आद्या प्रसाद, चंदन राय, अरविंद यादव, पूनम मौर्या, सुधा राय, कार्तिकेय प्रभाकर, देवेंद्र इत्यादि उपस्थित रहे।

और नया पुराने