पत्रकार सुरक्षा कानून जल्द हो लागू — देवेंद्र कुमार मिश्रा


लखनऊ।

रिपोर्ट: वीर सिंह

राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के कार्यक्रम में बोले राष्ट्रीय अध्यक्ष

लखनऊ। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद (रजि.) के प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक सम्मान समारोह में प्रदेशभर से आए जिला अध्यक्षों का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्रा ने आज़मगढ़ के जिलाध्यक्ष संजय कुमार को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया।
अपने उद्बोधन में श्री मिश्रा ने कहा, "पत्रकारों की सुरक्षा और सम्मान के लिए यदि अपने खून का एक-एक कतरा भी बहाना पड़े, तो मैं तैयार हूं।" उन्होंने सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून को जल्द से जल्द लागू करने की मांग की और इसे समय की सबसे बड़ी आवश्यकता बताया।
इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारों के भविष्य निर्माण हेतु SVH इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन द्वारा संचालित डिप्लोमा पाठ्यक्रम की जानकारी भी दी और युवाओं को इससे जुड़ने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के दौरान आज़मगढ़ के जिलाध्यक्ष संजय कुमार ने राष्ट्रीय अध्यक्ष को अवगत कराया कि जनपद में प्रेस क्लब की स्थापना अत्यंत आवश्यक है, जिससे जिले के पत्रकारों की समस्याओं पर संगठित रूप से चर्चा की जा सके और उनके समाधान की दिशा में सार्थक पहल हो। उन्होंने अनुरोध किया कि इस संबंध में माननीय मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित किया जाए।

कार्यक्रम के अंत में सभी जिला अध्यक्षों ने एक स्वर में पत्रकार सुरक्षा कानून के शीघ्र क्रियान्वयन की माँग की और संगठन की आगामी योजनाओं पर चर्चा की गई।

और नया पुराने