पूर्व मंत्री यशवंत सिंह का 68वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया, समर्थकों का उमड़ा जनसैलाब


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: वीर सिंह

आजमगढ़। जहानागंज क्षेत्र के रामपुर स्थित श्री चंद्रशेखर स्मारक ट्रस्ट परिसर में रविवार को पूर्व मंत्री और पूर्व विधान परिषद सदस्य यशवंत सिंह का 68वां जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में समर्थकों के साथ अन्य दलों के कई दिग्गज नेता भी पहुंचे और बुके भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। सभी ने उनके स्वस्थ, यशस्वी और दीर्घायु जीवन की कामना की।
जन्मदिन समारोह के मौके पर यशवंत सिंह ने जहानागंज ब्लॉक की कई परियोजनाओं का लोकार्पण भी किया। इस दौरान ट्रस्ट परिसर में सुबह से ही समर्थकों का जनसैलाब उमड़ पड़ा।
अपने संबोधन में पूर्व मंत्री ने कहा, “हर व्यक्ति को देश के अमन-चैन और शांति के लिए अपनी क्षमता के अनुसार योगदान देना चाहिए। राष्ट्र सर्वोपरि है, क्योंकि हमारी असली पहचान देश से ही होती है।”
इस अवसर पर उनके पुत्र एवं एमएलसी विक्रांत सिंह रिशु, दिलीप तिवारी उर्फ जग्गू बाबा, डॉ. राकेश राय, रानीपुर के पूर्व प्रमुख अरुण सिंह, सठियाव ब्लॉक प्रमुख अरबिंद सिंह, रानी की सराय प्रमुख बिपिन सिंह, टीपू सिंह, शेखर सिंह, जगजीत सिंह उर्फ गोरे सिंह, शिक्षक नेता कमलेश राय, जितेंद्र राय, धर्मेंद्र राय, रामकर राय, शिवदास यादव, डॉ. विपिन यादव, दिलीप मिश्रा, एसकेडी विद्या मंदिर के प्रबंधक विजय बहादुर सिंह, गोडसर ग्राम प्रधान गीता देवी, आनंद चौबे उर्फ लालू, इंद्रासन सिंह, चंचल चौबे, अतुल चौबे सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

और नया पुराने