मोबाइल छीनने के विवाद में भीड़ की पिटाई से बुजुर्ग की मौत, गांव में तनाव, मुकदमा दर्ज


आज़मगढ़।

रिपोर्ट: विशाल कुमार

आजमगढ़। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कादीपुर हरकेश गांव में शनिवार की शाम एक विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। मोबाइल छीनने की घटना से भड़की भीड़ ने एक बुजुर्ग की लाठी-डंडों से पिटाई कर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद पूरे गांव में तनाव फैल गया, जिसे देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान कन्हैया राजभर (62) के रूप में हुई है। उनका बेटा बबलू राजभर (40) घर लौट रहा था, तभी रास्ते में उसने गांव की एक लड़की का मोबाइल छीन लिया और फोन पर बात करने से मना कर दिया। लड़की के शोर मचाने पर परिजन और गांववाले मौके पर जुट गए और बबलू को पीटने लगे।
इस बीच बबलू को बचाने पहुंचे पिता कन्हैया पर भी भीड़ टूट पड़ी और लाठी-डंडों से बेरहमी से पिटाई कर दी। गंभीर हालत में कन्हैया को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। जबकि बबलू घायल है और उसका इलाज चल रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही कप्तानगंज पुलिस मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया। मृतक की पत्नी कौशल्या ने पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है, जिस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
गांव वालों के अनुसार, कन्हैया और उनका बेटा बबलू ट्रक चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते थे। कन्हैया की दो बेटियों की शादी हो चुकी है। घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

और नया पुराने