आज़मगढ़ (लालगंज)। अगेहता गांव स्थित रामसूरत स्मारक इंटर कॉलेज में सोमवार को तहसील स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक बेचई सरोज ने फीता काटकर किया। उद्घाटन के बाद उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय लिया और उन्हें खेल को खेल भावना व भाईचारे के साथ खेलने की प्रेरणा दी।
प्रतियोगिता में जनता इंटर कॉलेज मेहनाजपुर, यदुनाथ इंटर कॉलेज बहादुरपुर, श्रीकृष्ण गीता इंटर कॉलेज लालगंज, सुंदरलाल स्मारक इंटर कॉलेज श्रीकान्तपुर, कंपोजिट विद्यालय अगेहता, एसबी इंटर कॉलेज लहुआ, गांधी इंटर कॉलेज कूबा, यूपीएस इंटर कॉलेज चिरकिहिट, रामसूरत इंटर कॉलेज अगेहता समेत लगभग 10 विद्यालयों की टीमें शामिल हुईं। इसमें अंडर-17 और अंडर-19 वर्ग के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
पहले दिन आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में रामसूरत स्मारक इंटर कॉलेज की अंडर-17 छात्राओं और अंडर-19 छात्रों ने बाजी मारी। वहीं, अंडर-19 वर्ग में एसबी इंटर कॉलेज लहुआ के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। खिलाड़ियों के प्रदर्शन से उत्साहित विधायक सरोज ने कहा कि खेल से शारीरिक और मानसिक विकास के साथ-साथ प्रतियोगिता के प्रति बच्चों का रुझान भी बढ़ता है।
कार्यक्रम का संचालन रामानंद सागर एडवोकेट ने किया। इस अवसर पर प्रबंधक राजेश शुक्ला, प्रधानाचार्य अमित शुक्ला, विश्वनाथ यादव, ठाकुर सरोज, पूर्व प्रधान रविंद्र यादव, अरुण यादव, आशिष शुक्ल (डब्बू बाबा), पूर्व प्रधान लालबहादुर यादव, संजय यादव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। अंत में विद्यालय प्रबंधक राजेश शुक्ला ने सभी अतिथियों का आभार जताया।