आज़मगढ़।
रिपोर्ट: वीर सिंह
आज़मगढ़ (सगड़ी)। अपना दल (एस) के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल के परिनिर्वाण दिवस पर शुक्रवार को सगड़ी विधानसभा क्षेत्र के रामनगर स्थित पार्टी नेत्री मालती सिंह, पत्नी राकेश कुमार सिंह के आवास पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।
कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने डॉ. पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके योगदान को याद किया। वक्ताओं ने कहा कि डॉ. सोनेलाल पटेल ने सामाजिक न्याय, समानता और पिछड़ों के अधिकारों के लिए आजीवन संघर्ष किया। उनके आदर्शों और विचारों से प्रेरित होकर पार्टी कार्यकर्ता जनता के बीच काम कर रहे हैं।
इस मौके पर पार्टी की स्थानीय नेत्री मालती सिंह ने कहा कि डॉ. सोनेलाल पटेल का सपना था कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुँचे। हमें उनके बताए मार्ग पर चलकर ही सच्ची श्रद्धांजलि देनी चाहिए।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके विचारों को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया।