आज़मगढ़।
रिपोर्ट: अंजनी राय
देवगांव (आज़मगढ़)। कोतवाली क्षेत्र के उसरौली के पास देर शाम एक बाइक की चपेट में आने से साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने आनन-फानन में उसे सौ सैया चिकित्सालय, लालगंज पहुंचाया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, बेरमा बिस्वम्भरपुर गांव निवासी राजेंद्र यादव पुत्र मोहन यादव साइकिल से बुढ़ऊ बाबा की ओर जा रहे थे। तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वे सड़क पर गिरकर घायल हो गए। हादसे के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया।
मृतक के भाई सुरेंद्र यादव ने कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।