आजमगढ़।
सगड़ी।
रौहुवार इण्टर कॉलेज के प्रांगण सपा की चुनावी जनसभा।
कालाधन , नोटबन्दी व महँगाई पर केंद्र सरकार से मांगा जवाब : नरेश उत्तम पटेल
मूझे प्रदेश अध्यक्ष बना पटेल समाज का मान सम्मान बढ़ाया : नरेश उत्तम पटेल
अपराध , अपराधियों व छवि से सम्झौता न कर विकास को आगे बढ़ाया अखिलेश ने ।
मन की बात ज्यादा काम की बात कम : धर्मेन्द्र यादव सांसद
मन की बात पर किया कटाक्ष कहा हर दो महीनें में बदलते है जनआंदोलन : धर्मेन्द्र यादव
आजमगढ़ से दिल का रिश्ता चौधरी जी ने कहा था नेता जी अपनी कर्मस्थली चुन पूरा किया : धर्मेन्द्र यादव
सगड़ी विधानसभा के सपा प्रत्याशी जयराम पटेल के समर्थन में आज रौहुवार इण्टर कॉलेज के प्रांगण पर जहां नरेश उत्तम पटेल ने जनसभा की वही धर्मेंद्र यादव द्वारा अजमतगढ़ में जयराम पटेल के समर्थन में सभा की गई सपा द्वारा आज जहां भाजपा व बसपा पर प्रहार किया गया नरेश उत्तम प्रदेश अध्यक्ष द्वारा भाजपा पर प्रहार करते हुए केंद्र सरकार से 3 मुद्दों पर जवाब मांगा कहा कि लोकसभा चुनाव में काला धन लाएंगे वह प्रत्येक खाते में 15 15 लाख रुपए भेजने का वादा पूरा हुआ क्या वही नोट बंदी पर से उत्पन्न हुए हालात किसान का व्यवसाइयों व जनता के दुर्दिन पर सवाल किया वही नोट बंदी द्वारा देश कई साल पीछे चला गया आर्थिक रूप से कई साल पीछे चला गया महंगाई के मुद्दे पर भी उन्होंने जोरदार कटाक्ष किया कहा डीजल पेट्रोल गैस के दाम कम हुए क्या वह किसानों के उपर फसल का दाम डेढ़ गुना हुआ क्या भाजपा पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने अपने छवि को विकास से कोई समझौता नहीं किया जहां अपराध और अपराधियों को सपा से दूर किया वहीं भाजपा और बसपा द्वारा अपराधियों को टिकट दिया गया उन्होंने अखिलेश सरकार द्वारा 2000 पहले से मिल रही बिजली वह अब की बिजली में जनता से सवाल पूछा वह बताया कि हमने बिजली के उत्पादन में बढ़ावा किया हर स्तर पर उत्तर प्रदेश को विकास के रास्ते पर ले कर आगे गए किंतु मोदी ने भगवा चश्मा लगा रखा है उसे उत्तर प्रदेश का विकास दिखता ही नहीं मोदी का राजनैतिक चरित्र दोहरा है वह प्रधानमंत्री होकर भी धर्म व जात की ऊंची बात करते हैं प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठे हुए ऐसे व्यक्ति को ऊंची बात शोभा नहीं देती है वही नरेश उत्तम पटेल ने समाजवादियों के आजमगढ़ में मुलायम सिंह की कर्म स्थली को प्रणाम करते हुए कहा कि यहां समाजवाद व समाजवादियों द्वारा किया गया विकास दिखता है अखिलेश ने यहां पढ़ाई सिंचाई बिजली वह दवाई और बिजली पर विशेष ध्यान दिया वही अखिलेश यादव ऊंची सोच व शालीन व्यक्ति हैं इस प्रदेश को और आगे ले जाने की सोच रखते हैं, उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव दोबारा मुख्यमंत्री बनते हैं तो 2019 में लोकसभा की कुर्सी खतरे में दिखती है, इसी वजह से हाय तौबा मचा रखा है अभय नारायण पटेल व बृजलाल सोनकर के टिकट कटने पर कहा कि मेरा भी टिकट 2002 में कटा था, किंतु हम कार्यकर्ता बनकर सच्चे दिल से सपा के लिए काम करते रहे और आज आप देख रहे हैं कि मुझ जैसे पटेल समाज को प्रदेश के अध्यक्ष के रूप में बैठा दिया गया यह पूरे पटेल समाज का मान सम्मान है आपका टिकट कट गया तो कोई बात नहीं सपा के लिए कार्य करें । आने वाले समय में आपको भी कहीं ना कहीं इसका फल मिलेगा वहीं युवजन सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष विकास यादव ने भी संबोधित किया वहीं अजमतगढ में नुक्कड़ सभा को बदायूं के सांसद धर्मेंद्र यादव ने भी संबोधित किया धर्मेंद्र यादव ने अपने संबोधन में जहां भाजपा बसपा पर कड़ा प्रहार किया वही अखिलेश यादव के मुख्य मुख्यमंत्री काल में आजमगढ़ में विकास कार्यों की चर्चा की वह कहा कि आजमगढ़ से गहरा लगाव है एक रिश्ता है जो चौधरी जी कहा करते थे कि अब राजनीति करना हो तो आजमगढ़ को चुने किंतु मुलायम सिंह यादव ने अपने जन्मस्थली छोड़कर आजमगढ़ को अपने कर्म स्थली के रुप में चुना जिस के नाते आज हमारे परिवार का आजमगढ़ से एक विशेष लगाव है उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर कहा कि मन की बात करने वाले मोदी काम की बात कम करते हैं और हर बार मन की बात में जनांदोलन चलाते हैं किंतु 2 महीने बाद जन आंदोलन उनका बदल जाता है पहले के जनांदोलन ठंडे बस्ते में चले गए धर्मेंद्र यादव ने अपने संबोधन में बुआ जी पर भी कड़ा प्रहार किया कहा की चार बार मुख्यमंत्री बनी तो विकास नहीं हुआ अब कहती हैं कि हम भी मुख्यमंत्री बनेंगे तो विकास करेंगे इस अवसर पर इलाहाबाद के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष उनके राय अभिषेक सिंह आशु, उधम सिंह, मलिक मसूद, जगदीश यादव, रामाश्रय राय, चन्द्र शेखर यादव, सूर्यभान, शिवसागर, राम दरश यादव, अभय नरायण पटेल, सुभाष पासवान, अमीन अहमद आदि उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
जोन रिपोर्टर आजमगढ़।
9455003550
http://www.facebook.com/cmnews.crimemukhbir
ब्यूरो आजमगढ़।
सी एम न्यूज़ में आप भी अपने लेख एवं खबरें दे सकते हैं ।