सरायमीर के मदरसा सेराजुल उलूम में जलसा।

सरायमीर 

आजमगढ़ 

  सरायमीर  थाना क्षेत्र के ग्राम कोरौली खुर्द के मदरसा सेराजुल उलूम में दिनांक 16/17 मार्च 017 की रात को वार्षिक जलसा का आयोजन किया गया। इस जलसा में साढ़े छह बजे से मदरसा के बच्चों ने संस्कृत कार्यक्रम व अपने भाषण के द्वारा लोगों शिक्षा की गुणवत्ता के सम्बन्ध में बताया। उसके बाद आठ बजे से क़ारी हुसैन अहमद के जरिए कुरआन पाक की तेलावत से पूर्णरूप से जलसे का आगाज किया गया। जलसे में  सम्बोधित करते हुए मौलाना सरफराज अहमद ने कहा कि ये मुसलमानों अगर अपने ऊपर ईश्वर का  चाहते हो तो देशवासियों के साथ अच्छा व्यवहार करो और  ईश्वर की दी हुई पुस्तक कुरआन पाक से अच्छी शिक्षा प्राप्त करो। नारे बाजी रोड़ा जाम करने से तकदीर नही बदलती है।मौलाना वसीम अहमद ने अपने सम्बोधन में कहा कि दुनिया में सबसे बुरी ज़बान और मनुष्य के जरिए अपने शरीर के शर्मगाह का गलत तरीके से प्रयोग करना। इस दोनों चीज के गलत प्रयोग से दुनिया में बिगाड़ पैदा होता है ।और मनुष्य को नर्क में पहुंचने का जरिया बनता है। मै संसार के लोगों से अपील करता मनुष्य इन दोनों का प्रयोग ठीक तरीके से करे । मौलाना महबूब आलम ने कहा कि अपने बच्चों को मदरसा में भेज कर शिष्टाचार की शिक्षा दी लाएं । इस जलसे की अध्यक्षता औबैदुल्लाह कासमी संचालन अबु शहमा इस्लाही ने की। इस जलसा में क्षेत्र के सैकड़ों लोगों उपस्थित रहे ।


रिपोर्ट :  मोहम्मद यासिर                    

आजमगढ़ ब्यूरो 

8808105989 

http://www.facebook.com/cmnews.crimemukhbir

सी एम न्यूज़ में आप भी अपने लेख एवं खबरें दे सकते हैं ।

Publish By - वीर सिंह 
9582008479

और नया पुराने