गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई।

आजमगढ़।

सगड़ी ।

1-

सगड़ी तहसील क्षेत्र के भुवाना बुजुर्ग गांव स्थित वैराग्य आश्रम पर शुरू हो रहे नव दिवसीय श्री रामचरित्रमानस नवाह यज्ञ व संत सम्मेलन के लिए बुधवार को गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा वैराग्य आश्रम से प्रारंभ होकर सिकरौरा, गयासपुर, कदलुहा,होते हुए विशनपुरा के पास तमसा नदी से वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश में जल भरने के बाद पुनः उसी रास्ते से वापस हुई मंदिर परिसर में समाप्त हुई।
इस दौरान महिलाएं सर पर कलश लेकर चल रही थी साथ ही गाजे-बाजे वाले जी चल रहे थे ।वहीं पर लग रहे नारे धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो। प्राणियों का कल्याण हो, आदि लग रहे देवी  देवताओं के जय जयकारो से पूरा क्षेत्र भक्ति हो उठा।इस दौरान महंत कमल दास जी महराज,यज्ञाचार्य जयचंद तिवारी,  बिजली दास, झंझू राय,सेचु राय, जगदंबा राय, केदार राय, बंटू राय प्रवचनकर्ता परीक्षित दास, रामाश्रय दास, मंगल सिंह सूर्यभान सिंह आदि लोग मौजूद थे।

2-

पंप संचालक के साथ मारपीट ।

सगड़ी ।जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के ढ़ेलुआ बसंतपुर अजमतगढ़ स्थित किसान सेवा केंद्र (पेट्रोल पंप) पर होली के दिन सोमवार को 3:00 बजे के करीब पेट्रोल पंप पर पेट्रोल ना देने से नाराज लोगों ने पंप संचालक को मारपीट कर घायल कर दिया ।
पंप संचालक अमावस 70 पुत्र स्व0 राही अपने पंप पर बैठे हुए थे । इसी दौरान नरहन खास गांव निवासी 2 की संख्या में लोग आए और पेट्रोल देने को कहा  पंप संचालक ने कहा पेट्रोल पंप बन्द है। कुछ देर बाद आकर के पेट्रोल ले लेना उसके बाद इन लोगों ने संचालक को मारपीट कर घायल कर दिया  यही नहीं  मारपीट करने वाले अपने गांव नरहन खास गए और वहां से दर्जनभर की संख्या में आकर दोबारा पंप पर तोड़फोड़ करने लगे । संचालक द्वारा 100 नंबर पर डायल करके सूचना दी पुलिस आई और तीन लोगों को हिरासत में लेकर थाने पर गई ।

रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
जोन रिपोर्टर- आजमगढ़
9455003550

crimemukhabir.blogspot.in

फेसबुक-
https://www.facebook.com/cmnews.crimemukhbir

ब्यूरो आजमगढ़।

सी एम न्यूज़ में आप भी अपने लेख एवं खबरें दे सकते हैं ।

Publish By - वीर सिंह 
9582008479  

और नया पुराने