नकल माफ़िया सक्रीय ,नही दिखाई पडी एक भी सचल दस्ता वाहन।

मऊ।

नकल माफ़िया सक्रीय ,नही दिखाई पडी एक भी सचल दस्ता वाहन।

विद्यालय पर लगे शासन के तरफ से मजिस्ट्रेट भी नदारद।

आज सुबह के पाली मे 10वीं यू०पी०वोर्ड की हिन्दी परीक्षा समाप्त हुई ।विचार करने की बात यह है कि जिसके लिए जिले के आलाधिकारी कई दिनो से बैठक कर रहे थे और परीक्षा शक्ति से निपटाना ही अपना लक्ष्य बता रहे थे उसकी पोल शिक्षा क्षेत्र रतनपुरा के तमाम विद्यालय पर पहुँचते ही खुल गई एक दो विद्यालय को छोड़ कर किसी भी  विद्यालय पर शासन द्वारा विशेष रुप से तैनात किए गये परीक्षा व्यवस्थापक भी नही रहे।सूत्रधार !के माध्यम से पता चला कि खालिसपुर मे एक विशेष परिक्षक महोदय पहुचे तो थे किन्तु कुछ ही समय बाद चले गये।सचल दस्ता का तो दूर दूर तक कहीं दर्शन भी नही हो सका ।जिससे स्पष्ट हो गया कि परीक्षा को लेकर अधिकारी अभी गम्भीर नही बल्कि बलहीन महसुस हो रहे हैं।जिसका फायदा उठाते हुए स्कूलों पर दशवीं के 3000से2500तक की सुविधा शूल्क की घोषणा कर दिया गया है।जो परीक्षा देकर विद्यालय से निकलने वाले छात्र ही बता रहे हैं।यह देख आम आदमी प्रश्न उठाने से नही चुक रहा है ।

रिपोर्टर-  ए०के०(ह्यूमन)
          

  
ब्यूरो मऊ।
9452284314

crimemukhabir.blogspot.in

फेसबुक-
http://www.facebook.com/cmnews.crimemukhbir

सी एम न्यूज़ में आप भी अपने लेख एवं खबरें दे सकते हैं ।

  

और नया पुराने