मऊ।
हाई स्कूल के गणित परीक्षा मे भी नकल माफ़िया सक्रिय ।
जाँच के लिए आये बेसिक ,विद्यालय परिसर मे बैठकर किये स्वादिष्ट मिठाइयों की जाँच।
फोटो हुआ कैद तो शिक्षक व साथ मे लगे सिपाहीयों से फोटो डीलेट करने की दिलवाए धमकी।
परीक्षा बीतने के बाद विद्यालय के प्रबंधक ने फोन कर विद्यालय पर कभी न आने की दी धमकी।
आज यू०पी०बोर्ड के १०वीं की गणित परीक्षा मे भी नकल माफ़िया सफल रहे। हुआ यह की शिक्षा क्षेत्र रतनपुरा के दक्षिणांचल मे जब एक विद्यालय पर मिडिया की टीम पहुंची वहाँ बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय विद्यालय परिसर मे बैठ कर मीठापान का आनन्द लेते मिले जबकि साथ मे लगे चालक व प्रशासन के लोग भी परिसर मे ही खडे नजर आये। जब अधिकारी महोदय की नजर संवाददाता पर पडी तो पहले शिक्षकों को भेजे और कहलवाए कि फोटो लेने का आदेश नही है। जब पत्रकार चलना चाहा तो साथ मे लगे शुरक्षा कर्मी से फोटो डिलेट कराने की धमकी दिए। आखिर जब शिक्षा विभाग के अधिकारी इतना लापरवाही से काम कर रहे हैं तो मजिस्ट्रेट साहब लोग कहाँ पीछे रहने वाले हैं अब आप खुद विचार कर सकते है कि जो पुरे साल बीना वेतन का कामकाज करते है और परीक्षा मे अधिकारी के स्वागत मे पैसा पानी जैसा बहा रहे है तो सुविधा शूल्क ३०००से ३५००तक लगाया जाना तो लाजमी ही है।यह कटु सत्य है कि अधिकारी ही मजबूर कर रहे हैं नकल कराने हेतु जिसके वजह से प्रबंधक और अन्य लोग भी पत्रकार को स्कूल पर नही देखना चाहते आखिर पत्रकारो को परीक्षा मे फोटो लेने से मना करना शासन पर प्रश्न चिन्ह खड़ा नही कर रहा है। परीक्षा बितने के बाद विद्यालय के प्रबंधक ने फोन कर धमकाया जो बातें रिकार्ड हैं।
रिपोर्टर- शिवसरन यादव
ब्यूरो मऊ।
9452284314
crimemukhabir.blogspot.in
फेसबुक-
http://www.facebook.com/cmnews.crimemukhbir
सी एम न्यूज़ में आप भी अपने लेख एवं खबरें दे सकते हैं ।