आजमगढ़।
फूलपुर मदरसा इस्लामिया ऐनुलउलूम कुशहा अम्बारी का चौथा वार्षिक दीनी जलसा का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का आगाज कक्षा पांच के छात्र मोहम्मद नाज़िम के द्वारा कुरआन पाक की तेलावत से हुआ बच्चों ने दिलकश नात और और समाज में बढ़ रही बुराइयों पर तक़रीर पेश की। कार्य क्रम के मुख्य अतिथि मुफ़्ती मोहम्मद अब्दुल्लाह फूलपुरी ने कहा की इल्म का मकसद रब की मार्फ़त है मार्फ़त के बाद अमल आसान होता है उन्होंने कहा कि सिर्फ इल्म हासिल कर लेना काफी नहीं इल्म के साथ अमल जरूरी है । बच्चों को बेसिक के साथ साथ दीनी तालीम दी जाये ताकि हराम हलाल की तमीज हो उन्हों कहा कि जिस घर में कुरआन की तेलावत न हो वह घर वीरान जैसा है। अपनी ज़िन्दगी को इस्लाम के मुताबिक ढालने की ज़रुरत है । इस कार्य क्रम की अध्यछता हाफिज मोहम्मद साकिब और संचालन मास्टर सहाबुद्दीन ने किये। इस कायक्रम के अंत में बच्चों में पुरुष कार बांटा गय।
रिपोर्ट : नजमुस्सहर
http://www.crimemukhbir.com
आजमगढ़ ब्यूरो
मोहम्मद यासिर
8808105989
सी एम न्यूज़ में आप भी अपने लेख एवं खबरें दे सकते हैं ।