आजमगढ़
फूलपुर
फूलपुर। भारतीय जनता पार्टी व सहयोगी पार्टीयों के एतिहासिक जीत के जश्न के मनाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। 11 मार्च को नतीजों के बाद जहां लोगों ने जमकर पटाखे फोड़ व मिठाई बांट व अबीर गुलाल लगा कर खुशी ज़ाहिर की वही रविवार को भी यह क्रम देखने को मिला। समर्थक लड्डू बांट कर गले मिल कर खुशी मना ही रहे थे। लेकिन एक वाक्या बरबस ही सभी का ध्यान आकृष्ट करा रहा था। रोज़ाना कस्बे के बस स्टाप पर ठेले पर चाय व पकौड़े बेच कर अपनी परिवारिक गाड़ी चलाने वाले बृज़लाल विंद ने सभी लोगों को स्थानीय व प्रदेश स्तर पे भाजपा के जीत के खुशी में चाय व पकौड़े मुफ्त में ग्राहकों सहित राहगीरों को दिये। इस बारे में पूछने पर विंद ने बताया कि। हम भ्रष्टाचार व भयमुक्त समाज के लिए भाजपा को प्रदेश की सत्ता में देखना चाहते थे। और हमारी ये मनौती थी के हम बिन पैसे लिए सबको चाय व नास्ता करायेंगे सो हम वो कर रहे हैं। इस कदर जीत की खुशी का इज़हार का हर कोई जि़क्र करता दिख रहा था।
रिपोर्ट : नजमुस्सहर
आजमगढ़ ब्यूरो
मोहम्मद यासिर
8808105989
http://www.facebook.com/cmnews.crimemukhbir
सी एम न्यूज़ में आप भी अपने लेख एवं खबरें दे सकते हैं ।
Publish By - वीर सिंह
9582008479