सीओ आफिस में प्रधान पति पर जान लेवा हमला करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

आजमगढ़।

सीओ आफिस में प्रधान पति पर जान लेवा हमला करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

सीओ दफ्तर में प्रधान पति पर जानलेवा हमले में था आरोपी।

सगड़ी : 17 मार्च को सीओ सगड़ी  सोहराब आलम के कार्यालय में समझौता के लिए आए प्रधान पति सुबहान को विपक्षियों द्वारा मारपीट व रूपया छिनने के आरोपी तालिब पुत्र इसरार को बुधवार की शाम चार बजे पुलिस ने अंजान शहीद बाजार में गिरफ्तार करके थाने पर ले आ रही थी कि जीयनपुर के  पहले बैल बाजार के पास तालिब विहोश हो गया । जिसके बाद पुलिस ने पास के हास्पिटल  शिवा नर्सिंग होम.ले आई जहां लगभग एक घंटे  इलाज चला । विहोश होने पर  पुलिस ने तालिब के छोटे भाई राजिक को सुपुर्द कर मौके से चले गये । पुलिस के जाते  ही आरोपित  तालिब उठ कर परिजनों के साथ मुस्कराते हुए  घर चला गया ।

बता दे कि जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अंजान शहीद गांव में फकरे आलम व मौलाना फुरकान के बीच मस्जिद के पास की जमीन को लेकर काफी दिन से विवाद चल रहा है ।14 मार्च को फकरे आलम को गांव के कुछ लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया था जिसकी तहरीर फकरे आलम ने जीयनपुर कोतवाली में दी थी । इस बाबत सीओ सगड़ी सोहराब आलम ने गांव के प्रधान सना खान के पति शुबहान एहसान अहमद को गुरुवार को  बुलाकर कहा कि दोनों पक्ष आ करके शुक्रवार को आपस में समझौता कर लो सीओ सगड़ी की बात मानते हुए प्रधानपति शुबहान  पुत्र एहसान अहमद अपने समर्थक फकरे आलम पुत्र यासीन को लेकर शुक्रवार की शाम लगभग 3:00 बजे के करीब सीओ ऑफिस पहुंचे और विपक्ष के लोगों का दफ्तर में बैठ के इंतजार करने लगे 3:20 के करीब विपक्षी आमिर फुरकान सहित लगभग दर्जन भर लोग  दफ्तर में पहुंचे और प्रधानपति सुबहान को लात-घूंसों से मारने पीटने लगे यह देख कर के दफ्तर के पुलिसकर्मी पहले तो भाग खड़े हुए बाद में आ करके किसी तरह से बीच बचाव कर के मामला को शांत कराया । मारपीट करने के बाद दबंग भाग गए प्रधान पति काफी देर तक सीओ  दफ्तर में विहोशी की हालत में पडा रहा ।वहीं 4ः30 बजे के करीब कोतवाल संजय वर्मा पहुंचे और प्रधान पति को थाने पर ले आये इस संदर्भ में प्रधान पति सुभान ने  थाने पर तहरीर दिया गया की।आमिर उर्फ़ गुडडू पुत्र अब्दुलही व फुरकान पुत्र बदरुद्दीन व नवाजिस पुत्र आरिफ व अशरफ पुत्र इस्लाक व नदीम पुत्र सलीम इस्माइल पुत्र सुलेमान व नौशाद पुत्र सज्जाद व तालीब पुत्र इसरार के खिलाफ मारपीट करने और धमकी देने का तहरीर दिया था।इस संदर्भ में सीओ सगड़ी सोहराब आलम ने तत्काल कार्यवाही करते हुए दंबगो के ऊपर धारा 147, 148, 308,395, 504, 506, आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया था ।वहीं प्रधान पति सुभान का कहना हैं की पुलिस जानबूझकर मुल्जिमो को छोडा़ हैं ।जबकि  अभी भी हमको जान सें मारने की धमकी मिल रहीं हैं ।पुलिस द्वारा दंबगो के ऊपर कार्यवाही नहीं किया गया तो हम प्रधान संघ आमरण अनशन पर बैठने को बाध्य होगें ।

रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
जोन रिपोर्टर आजमगढ़
9455003550

वेबसाइड-
http://www.crimemukhbir.com
ब्लॉग-
crimemukhabir.blogspot.in
फेसबुक-
http://www.facebook.com/cmnews.crimemukhbir

ब्यूरो आजमगढ़।

सी एम न्यूज़ में आप भी अपने लेख एवं खबरें दे सकते हैं ।

Publish By - वीर सिंह 
9582008479   

और नया पुराने