आजमगढ़।
बीजेपी नगर अध्यक्ष से मारपीट के बाद भाजपाईयों का थाना पर हंगामा, आरोपी रामविलास बर्खास्त।
आज़मगढ़ : शुक्रवार को बीजेपी नगर अध्यक्ष विनय गुप्ता के साथ एक अन्य बीजेपी नेता राम विलास साहू व उसके साथियों के टिकट कटवाने की आशंका में पीटने की घटना को लेकर हडकंप मच गया। आरोप है कि विनय गुप्ता को कट्टा भी सटाया गया और मोबाइल छीन ली गयी। घटना के बाद बीजेपी के लोग लामबंद हो गये और थाना में जमकर हंगामा किया। पुलिस ने मारपीट के एक आरोपी को हिरासत में ले लिया। वहीं सुलह समझौते के प्रयास के बीच पुलिस के सामने ही आरोपी से मारपीट की कोशिश की गयी। थाना में घंटों हंगामा की स्थिति बनी रही। वहीं आरोपी हाल ही में बीजेपी से जुड़े राम विलास साहू को तत्काल प्रभाव से पार्टी से बर्खास्त कर दिया गया। बीजेपी के वरिष्ठ नेता जयनाथ सिंह, अखिलेश मिश्रा गुड्डू, बृजेश यादव समेत अन्य नेता किसी तरह से कार्यकर्ताओं को समझाते रहे। जयनाथ सिंह के अनुसार विनय गुप्ता समर्पित कार्यकर्ता हैं और आरोपी बीजेपी से नए जुड़े कथित नेता हैं जिनसे पहली बार मिल रहे हैं। सीओ सिटी शिवनाथ गुप्ता ने दोनों पक्ष से मुकदमा दर्ज करने की बात कही और एक आरोपी को हिरासत में ले लिया गया। बीजेपी नगर अध्यक्ष विनय गुप्ता के अनुसार उसे मोबाइल पर एक व्यक्ति ने सुबह रिंग कर मिलने की बात कही। खुद के रैदोपुर में होने का हवाला देकर नगर अध्यक्ष ने शहर के सिधारी पुल के पास बुलाया और जलपान भी कराया। आरोप है कि वहां आने वाले चार से पांच लोग अचानक से बीजेपी नगर अध्यक्ष से मारपीट करने लगे। इस पर हंगामा मच गया। वहीं दूसरे पक्ष ने आरोप को झूठ बताते हुए अपने ऊपर हमले की बात कही। पुलिस ने काफी प्रयास कर हंगामा कर रहे भाजपाईयों को शांत करने की कोशिश की। सीओ ने दोनों पक्षों से तहरीर मिलने और मोबाइल नंबरों से बातचीत, बुलाने और धमकी की कॉल की जांच की बात कही।
रिपोर्ट : मोहम्मद यासि
आजमगढ़ ब्यूरो
8808105989
http://www.facebook.com/cmnews.crimemukhbir
सी एम न्यूज़ में आप भी अपने लेख एवं खबरें दे सकते हैं ।
Publish By - वीर सिंह
9582008479