सरायमीर के  मदरसा इस्लाह के हाल में 16 छात्रों के द्वारा पवित्र कुरआन के सभी शब्दों और जबानी सीने में सुरक्षित करने पर दुआ का कार्यक्रम रखा गया। 

सरायमीर 

आजमगढ़ 

 सरायमीर थाना क्षेत्र में स्थित मदरसा इस्लाह के हाल में 16 छात्रों के द्वारा पवित्र कुरआन के सभी शब्दों और जबानी सीने में सुरक्षित करने पर दुआ का कार्यक्रम रखा गया। इस मदरसा के अध्यापक मौलाना सरफराज अहमद मदनी ने कहा कि वह छात्र उनके पिता और उनको शिक्षा देने वाले अध्यापक खुशनसीब है जो पवित्र कुरआन के शब्दों को अपने सीने में सुरक्षित करके उसके बताए गए रास्ते पर चलता है। क्योंकि पवित्र कुरआन संसार के सभी मनुष्यों को सत्य धर्म पर चलने का सन्देश देता है। मौलाना उमर असलम इस्लाही ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को  सम्बोधित करते हुए कहा कि कुरआन पाक को समझ कर पढ़ना और कुरआन पाक के द्वारा ईश्वर के बताए गए रास्ते पर चलना हम सभी का कर्तव्य है ।उसके बाद पवित्र कुरआन का हीफज करने वाले छात्रों के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई ।

रिपोर्ट :  मोहम्मद यासिर                   

आजमगढ़ ब्यूरो 
8808105989 

http://www.facebook.com/cmnews.crimemukhbir

सी एम न्यूज़ में आप भी अपने लेख एवं खबरें दे सकते हैं ।

और नया पुराने