मऊ के चैयरमैन ने सार्वजनिक गली पर किया अवैध कब्जा करने का लगा आरोप।

मऊ।

मऊ के चैयरमैन ने सार्वजनिक गली पर किया अवैध कब्जा करने का लगा आरोप।

एफआईआर करने की मांग ।

सत्ता के मद में चूर अधिकारों का किया दुरुपयोग ।

मऊ सिटी मजिस्ट्रेट को दिया ज्ञापन।

मऊ के नगर पालिका चैयरमैन पर सार्वजनिक गली पर अवैध कब्जा करने का लगा आरोप ।

मुकदमा दर्ज कराने की मांग  आज पूर्व सभासद छोटे लाल गांधी ने किया और सम्बंधित अधिकारियो को दिया पत्रक ।
पत्रक में कहा गया हैं की  मोहल्ला पहाड़पुर थाना कोतवाली तहसील सदर मऊ में घाटा संख्या 850 ईदगाह व पार्क सारहू  सार्वजनिक उपयोग की भूमि है ।पार्क सारहू में नगर पालिका द्वारा बाउंड्री बनाकर ओवरहेड टैंक व ट्यूबेल लगाकर ईदगाह और पाक सारहू को सुरक्षित किया गया था ।अरशद जमाल पुत्र हाजी बशीर व शाहिना जमाल पत्नी अरशद जमाल मुहल्ला कादीपुर थाना कोतवाली मऊ के निवासी हैं ।अरशद जमाल द्वारा दिनांक 18.9.1998 को रजिस्ट्री बैनामा भूमि लिया गया था।शाहिना जमाल समाजवादी पार्टी से मऊ पालिका अध्यक्ष होने बाद के उनके पति अरशद जमाल सदस्य नगर पालिका प्रतिनिधि शाहिना जमाल द्वारा मकान का निर्माण प्रारंभ किया गया और निर्माण करते समय पूर्व में कायम 5 फुट chori सार्वजनिक गली को अवैध कब्जा कर लिया,और पार्क सारहू की दीवार तोड़कर अपनी निजी आने जाने के लिए रास्ता कायम कर रहे थे ।
स्थानीय जन विरोध के बावजूद अरशद जमाल और इस साजिश इसमें शामिल पालिका अध्यक्ष शाहिना जमाल द्वारा सत्ता के मद में चूर अपने पद और अधिकारियों का भारी दुरुपयोग कर स्थानीय संबंधित अधिकारियों पर नाजायज दबाव बनाकर सार्वजनिक गली को कब्जा कर व् पार्क सारहू की दीवार तोड़कर अपने निजी आने जाने के लिए जनहित के बिरुद्ध मकान/ भवन का निर्माण कराया गया ।
और सार्वजनिक संपत्ति एवं नगर पालिका संपत्ति की क्षति पहुंचाई गई है सार्वजनिक लोक संपत्ति क्षति पहुंचाना गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है ।जिस पर तत्काल कार्यवाही होना जनहित में आवश्यक है।
पत्रक में छौटे लाल ने अनुरोध किया की सार्वजनिक गली व पार्क सारहू की दीवार तोड़कर अवैध कब्जा कर सार्वजनिक/ लोक संपत्ति की क्षति पहुंचाने के दोषी अरशद जमाल और इस अवैधानिक कृत में शामिल उनकी पत्नी शामिल शाहिना जमाल अध्यक्ष पालिका मऊ व् अन्य के विरुद्ध FIR दर्ज कर कानूनी कार्रवाई के लिए थाना प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मऊ को निर्देशित किया जाए और सार्वजनिक गली को दिए गए अवैध कब्जे को तुड़वाकर पुनः गली कायम करने और पार्क सारहू की दीवाल पुनः पुलिस बल के साथ जोड़ जुड़वाने का आदेश ईओ नगर पालिका मऊ को दिया जाए । ताकि न्याय हो और कानून के प्रति लोगों का विश्वास कायम रहें।
  छोटे लाल ने चैलेंज देते हुए कहा की अगर मेरे द्धारा उपरोक्त की गयी शिकायत सरासर झूठ,बेबुनियाद और निराधार होता हैं तो हमारे विरुद्ध भी कानूनी कार्यवाही करने का भी निर्देश दिया जाय ।ताकि सत्य और कानून की रक्षा हो सकें ।
पत्रक देने वालों में छौटे लाल गांधी,श्रीकांत त्रिपाठी,नन्दलाल साहनी आदि लोग शामिल थे ।

http://www.crimemukhbir.com

रिपोर्ट- विपिन दुबे
  ब्यूरो मऊ।
9452284314


सी एम न्यूज़ में आप भी अपने लेख एवं खबरें दे सकते हैं ।



              

और नया पुराने