बी एस एफ जवान का शव घर पहुंचते ही मचा कोहराम।

आजमगढ़।

लोंगों का उमड़ा हुजूम अंतिम दर्शन हेतु लगा रहा क्षेत्र वासियों का ताता ।

सगड़ी तहसील क्षेत्र के भटौली इब्राहिमपुर गांव निवासी टेल्हू राम निगम 50 वर्ष पुत्र स्वर्गीय रघुवीर मालदा पश्चिम बंगाल में 36 बटालियन बीएसएफ में तैनात थे। मंगलवार को बार्डर पर गश्त के दौरान तस्करों  द्वारा हमला कर दिया गया।जिसमें बीएस एफ के कई जवान  गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के दौरान देर रात मंगलवार टेल्हू राम की मृत्यु हो गई।बीएस एफ के अधिकारी द्वारा मंगलवार को देर रात्रि 9:00 बजे घर पर सूचना दी गई।सूचना मिलते ही घर पर कोहराम मच गया।शहीद टेल्हू राम के एक पुत्र और दो पुत्री हैं। वहीं पत्नी चंद्रावती, पुत्र नितिन 17 वर्ष, पुत्री बंदना 26 वर्ष, रंजना 20 वर्ष का रो रो कर बुरा हाल हो गया।पुत्र नितिन लखनऊ में बी टेक करता है।दोनों लडकियों की शादी हो चुकी है। टेल्हू  राम निगम छह भाइयों में तीसरे नंबर पर थे। बड़ा भाई बनवारी घर पर खेती करते है। दूसरे नंबर पर सुदामा ,तीसरे नंबर पर टेल्हू राम, चौथे नंबर पर विंध्याचल, पाचवें  नंबर पर सुरेश, छठे नंबर पर राजेश है। पांच भाई बीएस एफ में कार्यरत है। जिसमें  विंध्याचल जम्मू काश्मीर में शहीद हो गये थे। राजेश की भी  मृत्यु हो चुकी है।
बीएस एफ शहीद जवान टेल्हू राम का शव एंबुलेंस द्वारा 8 जवान मालदा पश्चिम बंगाल से लेकर आ रहे हैं ।शव घर पहुंचते ही गगन भेदी नारे लगा रहे थे जब तक सूरज चांद रहेगा टेल्हू राम तेरा नाम रहेगा गगनभेदी नारों से पूरा क्षेत्र गूंज रहा था वही पर गार्ड ऑफ ऑनर देकर सलामी दी गई। बीएस एफ जवान टेल्हू राम की देर रात मऊ के दोहरीघाट मुक्ति धाम पर अंतिम संस्कार किया गया। बेटा नितिन कुमार ने पिता को मुखाअग्नि दी। इस दौरान हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे ।
सगड़ी विधायक बंदना सिंह ने पहुँच घर वालों को दी सांत्वना वहीँ कोई बड़ा अधिकारी नजर नही आया ।

रिपोर्ट :  मनोज चतुर्वेदी
जोन रिपोर्टर - आजमगढ़
9455003550
 

आजमगढ़ ब्यूरो  

http://www.crimemukhbir.com

सी एम न्यूज़ में आप भी अपने लेख एवं खबरें दे सकते हैं ।

Publish By - वीर सिंह 
9582008479 

और नया पुराने