प्रधान संघ हरैया ने खंडविकास अधिकारी के कार्यालय पर किया प्रदर्शन।

आजमगढ़।

  ब्लाक सभागार में बैठक कर बनाई रणनीति माँगा सांसद, विधायको के बराबर पेंशन।

विभिन्न मांगों को लेकर किया प्रर्दशन सौपा ज्ञापन।

सगड़ी तहसील क्षेत्र के ब्लाक हरैया के सभागार में एक बैठक कर प्रधान संघ ने विभिन्न मांगों पर विचार विमर्श किया गया और खण्ड विकास कार्यालय पर मांगो के समर्थन में जमकर प्रदर्शन और नारे बाजी करते हुए एडियो पंचायत को मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा।
बैठक में सात सूत्री मांगों को लागू करने पर ही ग्राम सभाओं का विकास सम्भव है ।बैठक को संबोधित करते हुए प्रधान संघ के जिला प्रभारी लौहर यादव ने कहा कि हमे जरूरत है कि संगठन को मजबूत कर अपनी लड़ाई को पुरजोर ढंग से लड़ते हुए सरकार को मजबूर करना होना ।जिसके लिए मजबूत संगठन की आवश्यकता है।जबकि प्रधान गावो से जुड़ा हुआ होता है। और सांसदों विधायको से अधिक कार्य गांव के विकास में दिखाई भी देता है। पर जबतक सरकार द्वारा 73वें संशोधन को लागू कर गांव की सरकार नही बनेगी तबतक गावो का समुचित विकास नही हो सकता।उन्होंने कहा कि सांसदों ,विधायको की तरह पेंशन,भत्ता और 20लाख आकस्मिक दुर्घटना बीमा दिया जाय,और ग्राम सभाओं को एक मुक्त फंड दिया जाय जिसमे कोई अवरोध न हो।गावो का आर्थिक सर्वे स्वतंत्र और निस्पक्ष संस्था से कराया जा जिससे गरीबो को लाभ मिल सके ।आदि बारे में विचार विमर्श किया गया। और खंडविकास अधिकारी हरैया के कार्ययालय पर जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और एडियो पंचायत को मांगो से समर्थित ज्ञापन सौंपा।कार्यक्रम की अध्यक्षता रामनिवास यादव और संचालन नीरज राय ने की अन्य में ब्लाक अध्यक्ष प्रधान संघ रामसरन यादव,राजमन यादव,सूर्यदेव यादव,गनिका यादव,मनोज,सरफराज अहमद,नन्दलाल राम,रामबदन यादव,विजयी यादव,अम्बिका यादव,केदार सिंह,राजू,कलीम,दानिश, चंद्रेश आदि प्रधान शामिल रहे।

रिपोर्ट :  मनोज चतुर्वेदी
जोन रिपोर्टर - आजमगढ़
9455003550
 

आजमगढ़ ब्यूरो  

http://www.crimemukhbir.com

सी एम न्यूज़ में आप भी अपने लेख एवं खबरें दे सकते हैं ।

Publish By - वीर सिंह 
9582008479 

और नया पुराने