थाने पर आये दोनोँ पक्ष थाने के बाहर आपस भिड़े शांति भंग में भेजा गया जेल ।

आजमगढ़।

सगड़ी ।

हिंदू - मुस्लिम के वाद - विवाद में दो पक्ष भिड़े शांति भंग में गए जेल ।

जीयनपुर थाना के अंतर्गत आज थाने पर एक पक्ष द्वारा भावना भड़काने का आरोप लगाने पर कोतवाल संजय वर्मा ने दोनों पक्षों को थाने में बुलाकर सुलह समझौता व समझाने का प्रयास किया किंतु थाने से बाहर निकलते ही दोनों पक्ष आपस में गाली-गलौज व हाथापाई होने लगी जिस पर पुलिस द्वारा दोनों पक्षों से पकड़कर शांतिभंग की धारा  151व 116 में निरूद्ध किया  उप जिलाधिकारी सगड़ी रविरंजन द्वारा शांति भंग की आशंका पर जमानत न देकर जेल भेज दिया गया ।
एक पक्ष से भुवर यादव पुत्र हरिश्चन्द्र  व रवि पुत्र हरिश्चन्द्र , अतुल पुत्र रामसमुझ व ऋषभ कुमार  पुत्र पवन सेठ  निवासी हसनपट्टी व दूसरे पक्ष से इकरामुल्लाह पुत्र इस्लामुल्लाह  , खुशनवाज पुत्र शकील , जवीउल्लाह पुत्र  इस्लामुल्लाह  निवासी खालिसपुर  को शांति भंग में जेल भेजा गया ।
वहीं हिंदू युवा वाहिनी के रविशंकर यादव व मनोज सिंह ने इसको एक पक्षीय कार्यवाही पर नाराजगी व्यक्त की हिंदू वाहिनी के नेताओं ने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाया व कहा कि सकार बदलने के बाद भी अधिकारियों के कार्य शैली में बदलाव नहीं हुआ हैं  नाराजगी व्यक्त करने वालों में योगेश सिंह जिला उपाध्यक्ष  ,मनोज सिंह जिला महामंत्री ,ज्ञानेंद्र मिश्रा ,अनुराग राय ,दीपक सिंह ,हरिशंकर यादव , लालू  जायसवाल , सूरज जायसवाल  , भाने यादव  आदि लोग रहे ।

रिपोर्ट- मनोज चतुर्वदी
जोन-रिपोर्टर-आजमगढ़

आजमगढ़ ब्यूरो ।

सीएम न्यूज़ में आप भी अपने लेख एवं खबरें दे सकते हैं ।

और नया पुराने