आजमगढ़।
सगड़ी ।
थ्रेशर से गेंहूँ की मड़ाई करते समय लगी आग, 9 परिवार की मंडई सहित 400 बोझ से ऊपर मड़ाई के लिए रखा गेहूं जलकर राख, लाखों का नुकसान।
सगड़ी तहसील के अलग अलग थाना क्षेत्रों में थ्रेशर से गेंहूँ की मड़ाई करते समय लगी आग से 9 परिवार की मंडई सहित 400 बोझ से ऊपर मड़ाई के लिए रखा गेंहू जलकर खाक हो गया, जिसमे लाखों का नुकसान हुआ।
जानकारी के अनुसार पहली घटना सगड़ी तहसील के महराजगंज थाना क्षेत्र के सैदपुर गावँ की है, जहाँ खलिहान में थ्रेशर मशीन से गेंहूँ की मँड़ाई करते समय दोपहर 2:30 बजे के लगभग आग लग गयी, जिमसें ट्रेक्टर सहित राजाराम, कोमल कमलेश, सीताराम, संतराज, रमानंद, प्रभुनाथ, केदार, राजेंद्र आदि की मंडई सहित गेंहूँ जलकर राख हो गया, जिसमें लाखों का नुकसान हुआ।
दूसरी घटना रौनापार थाना क्षेत्र की है, विजई पुत्र छविनाथ मिश्रा निवासी खेतापुर रौनापार गांव के खलिहान में मड़ाई के लिए रखा लगभग 400 बोझ व 10 कुन्तल गेहूं व थ्रैशर मशीन अज्ञात कारणों से जल कर राख हो गया। ग्रामीणों ने किसी तरह से आग बुझाई। सुचना के बाद भी दमकल नही पहुंचा। पीड़ित ने कहा कि किसी ने जान बूझ कर गेहू के बोझ में आग लगा दी।
रिपोर्ट- मनोज चतुर्वदी
जोन-रिपोर्टर-आजमगढ़
आजमगढ़ ब्यूरो ।
सीएम न्यूज़ में आप भी अपने लेख एवं खबरें दे सकते हैं ।