आजमगढ़।
सगड़ी।
एसडीएम की कार्रवाई से लेखपालों ने हड़कंप
सगड़ी : स्थानीय तहसील क्षेत्र के मसोना मंडल के लेखपाल चंद्रभान यादव पर अवैध निर्माण जन समस्याओं का समय से निस्तारण न करना पिछले सप्ताह जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के चुनुगपार में अम्बेडकर मूर्ति को लेकर हुए बवाल आदि मामले को संज्ञान में लेते हुए एसडीएम सगड़ी रवि रंजन ने गुरुवार को मसोना मंडल के लेखपाल चंद्रभान यादव को निलंबित कर दिया । लेखपाल के निलंबित होने से अन्य लेखपालों में में हड़कंप मचा हुआ है । बता दें कि कई माह पूर्व मसोना गांव के प्रधान अजीत राय ने गांव की सरकारी जमीन पर लेखपाल द्वारा भूमाफियाओं से मिलकर अवैध कब्जा कराने का आरोप लगाया था । कई बार तहसील मुख्यालय पर ग्रामीणों के साथ लेखपाल के खिलाफ धरना प्रदर्शन भी किया था । यही नहीं पिछले सप्ताह चुनुगपार गांव में सरकारी जमीन पर अंबेडकर प्रतिमा लगाए जाने को लेखपाल ने गंभीरता से नहीं लिया था । जिससे दो पक्षों में मारपीट के साथ स्थित तनावपूर्ण हो गई थी । इन सब बातों को संज्ञान में लेते हुए एसडीएम रविरंजन कुमार ने मामले की जांच कराने के बाद लेखपाल चंद्रभान यादव का स्थांतरण मसोना मंडल से बिलरियागंज क्षेत्र के भगतपुर मंडल में कर दिया था इन सबके बावजूद 2 सप्ताह बीत जाने के बाद भी लेखपाल चंद्रभान यादव ने चार्ज का आदान प्रदान नहीं किया था । इन सब बातों को संज्ञान में लेते हुए एसडीएम ने चंद्रभाल लेखपाल को गुरुवार को निलंबित कर दिया ।
बता दे कि चंद्र भान यादव लगभग दो दर्जन गांव से ऊपर मसोना मंडल के मसोना गांव कटाई, चांद पार, चुनुगपार, खान खानका बहरामपुर, आदि गांव का चार्ज विगत काफी दिनों से लिए हुए थे ।
रिपोर्ट-मनोज चतुर्वेदी
जोन रिपोर्टर-आजमगढ़
आजमगढ़ ब्यूरो
"सीएम न्यूज़" में आप भी अपने लेख एवं खबरें दे सकते हैं ।