आजमगढ़।
शिशु के सही विकास के लिए स्तनपान कराना बहुत जरुरी है।वैज्ञानिकों का भी कहना है कि स्तनपान कराने से शिशु को सही पोषण मिलता है और वह तमाम तरह की बीमारियों से बचा रहता है- डॉ डीडी सिंह
शिशु का स्तनपान करना कुदरत की अनमोल देन है। स्तनपान से शिशु को शारीरिक पोषण एवं आत्मिक संतुष्टि दोनों मिलती है। स्तनपान माँ और बच्चे दोनों के लिए लाभदायक रहता है और यह दोनों का मौलिक अधिकार है। माँ और बच्चे के बीच आपसी सम्बन्ध मजबूत करने में भी स्तनपान बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
शिशु को स्तनपान से लाभ:
नवजात शिशु को जन्म के एक घण्टे के अंदर स्तनपान शुरू कर देना चाहिए।इसके अतिरिक्त शिशु को और कुछ नहीं देना चाहिए।जन्म के एक घंटे के अंदर स्तनपान शुरू करा देने से संक्रमण विशेष से नवजात शिशु की मृत्यु की सम्भावना में काफी कमी आती है।
माँ के पहले तीन दिन तक आने वाले गाढ़े पीले दूध (कोलोस्ट्रम) पीने से बच्चे में रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है,साथ ही साथ मानसिक विकास भी बेहतर होता है।
छः माह तक सिर्फ स्तनपान कराएं और दो वर्ष तक इसे जारी रखें।
स्तनपान कराना हर प्रकार से लाभदायक होता है, जबकि बोतल से दूध पिलाने पर विभिन्न प्रकार के संक्रमण होने की सम्भावना बढ़ जाती है।
गाय या भैस का दूध पिलाने से उसे एलर्जी और बदहजमी भी हो सकती है, जबकि स्तनपान से बच्चे का वजन बेहतर बढ़ता है।
स्तनपान करने वाले बच्चों में आगे चलकर मोटापा, डायबिटीज व उच्च रक्तदाब की सम्भावना बहुत कम होती है।
स्तनपान कराने से डायरिया, न्यूमोनिया जैसी बीमारियों से भी बचाव होता है।
स्तनपान कराने से शिशु मृत्युदर में लगभग 13%की कमी हो जाती है।
माँ को लाभ:
स्तनपान कराने के दौरान निकलने वाले हॉर्मोन माँ का बढ़ा हुआ पेट सही करने में मदद करते हैं, साथ ही रक्तस्राव भी रोकते हैं।
स्तनपान कराने से ब्रैस्ट कैंसर, ओवेरियन कैंसर, एंडोमेट्रियल कैंसर होने की सम्भावना कम हो जाती है।
स्तनपान कराने से मीनोपॉज के बाद ऑस्टियोपोरोसिस होने की सम्भावना बहुत कम रह जाती है।
स्तनपान प्राकृतिक गर्भ निरोधक का कार्य करता है और यह दो बच्चों के बीच सही अंतर रखने में सहायक होता है।
इसीलिए कहा गया है कि "बच्चे के लिए माँ का दूध ही सर्वोत्तम है।
रिपोर्ट- ब्यूरो आज़मगढ़
आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।
http://samacharindialive.blogspot.in
समाचार इंडिया लाइव
लखनऊ