मऊ।
1-
मऊ - जीएसटी के खिलाफ आज मऊ हैंडलूम उधोग की एक मीटिंग आहूत की गयी
जिसमें व्यापारियों द्वारा सर्वसहमति से यह निर्णय लिया गया कि सुता कमेटी, सर्राफा कमेटी के सहयोग से 12 जुलाई दिन बुधवार तक मऊ बन्द रहेगा इस बन्दी में सभी गृहस्था अपना बैठका व दुकानें बंद रखेंगे।
10 व 11 जुलाई दिन सोमवार व मंगलवार को सुबह 10 बजे से 4 बजे तक रौज़ा बाज़ार पर दो दिवसीय सांकेतिक धरना भी दिया जाएगा।
2-
मऊ में आकाशीय बिजली गिरने से मौत।
मऊ/ मोहम्मदाबाद गोहना मऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बरडीहा में रविवार को लगभग 4:00 बजे आकाशीय बिजली गिरने से 23 वर्षीय सरिता पुत्री बदन की मौत हो गई ।
जानकारी के मुताबिक सरिता अपनी मां के साथ खेत में रोपाई का कार्य कर रहे थी कि इसी बीच आकाशी बिजली गिरी जिससे उसका पेट फट गया, आसपास के लोगों ने आनन-फानन में नजदीक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
उधर खुशामदपुर निवासी 53 वर्षीय शांति देवी पत्नी केदार जो उसी समय खेत में काम कर रही थी कि आकासीय बिजली की चपेट में आ गई, आसपास के लोगों ने शांति देवी को नजदीक के सामुदायिक स्वास्थ्य में भर्ती कराया ।जहां चिकित्सकों ने सदर मुख्यालय के लिए रेफर कर दिया।
3-
मऊ में आकाशीय बिजली से युवती झुलसी।
मधुबन थाना के ग्राम लठीया मे आकाशीय बिजली से प्रियंका नामक युवती बुरी तरह झुलसी फतहपुर अस्पताल मे हो रहा है इलाज ।
रिपोर्ट- विपिन दुबे
ब्यूरो मऊ
आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
ब्यूरो मऊ