जहरीली शराब पीने से हुई मौतों का सीलसीला जारी।

आज़मगढ़।

सगड़ी।

पुलिस ने नहीं कराया पोस्टमार्टम तो ग्रामीणों ने शव रखकर किया रोड जाम।

सगड़़ी तहसील क्षेत्र के देवारा क्षेत्र में एक तरफ जहरीली शराब से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है तो दूसरी तरफ प्रशासन मामले को दबाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रख रहा है। रविवार को जब जहरीली शराब से मरे एक युवक का पोस्‍टमार्टम कराने से पुलिस ने मना किया तो ग्रामीणों का गुस्‍सा फूट पड़ा और उन्‍होंने ग्राम प्रधान राज कुमार यादव के नेतृत्‍व में आजमगढ़ गोरखपुर राष्‍ट्रीय राज मार्ग पर लाटघाट पुलिया के पास शव सड़क पर रख जाम लगा दिया। ग्रामीणों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाये।
वहीं नेशनल हाइवे जाम होने के कारण घंटों तक अफरा तफरी का माहौल बना रहा।वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंचे जीयनपुर कोतवाल रविन्द्र बहादुर सिंह व मोके पर मौजूद लाटघाट चौकी इंचार्ज रामविलास यादव ने परिजनों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया और शव को पीएम के लिए भेजा।
बताते हैं कि  खाड़ गांव निवासी प्रमोद कुमार शर्मा 35 पुत्र सुरेश शर्मा ने शनिवार की दोपहर 2.30 बजे गांव के पास ही कच्‍ची शराब खरीद कर पी। रात नौ बजे वह घर पहुंचा और 11 बजे अचानक उसकी हालत बिगड़ गई। परिवार के लोग उसे सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र अजमतगढ़ ले गये जहां उपचार के दौरान भोर में करीब चार बजे उसकी मौत हो गयी।
परिवार के लोग शव को लेकर घर लौट आये। रविवार की सुबह करीब आठ बजे मामले की जानकारी पुलिस को दी और शव का पोस्टमार्टम कराने को कहा लेकिन पुलिस तैयार नहीं हुई। इससे ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और ग्राम प्रधान राजकुमार यादव व मृतक की पत्नी, चाचा के साथ शव लेकर सड़क पर पहुंचे और जाम कर दिया। जानकारी होने के बाद गांव के ओम प्रकाश, प्रेम प्रकाश, परमानंद वर्मा, वीरेंद्र, छोटू, आलोक, विनोद, अवधेश राय, सुभावती, प्रमिला, उषा सहित सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।

मामले की जानकारी होने पर जीयनपुर कोतवाल व चौकी प्रभारी लाटघाट फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और समझाबुझाकर जाम समाप्‍त कराने का प्रयास किये लेकिन ग्रामीण पोस्‍टमार्टम की जिद पर अड़े रहे। अंत में पुलिस ने शव पोस्‍टमार्टम के लिए भेजा तब जाकर ग्रामीणों ने जाम समाप्‍त किया

रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
जोन रिपोर्टर-आज़मगढ़

आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।         

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive
                              
                         समाचार इंडिया लाइव
                             ब्यूरो आज़मगढ़

     

और नया पुराने