मऊ।
मऊ, 06 जुलाई। प्रमुख पद के लिए निर्वाचन की नोटिस का प्रपत्र चूंकि मऊ जिले की क्षेत्र पंचायत रतनपुरा के लिए प्रमुख का उप निर्वाचन किया जाना है। मैं ऋषिरेन्द्र कुमार उक्त निर्वाचन के लिए निर्वाचन अधिकारी, एतद्द्वारा निम्नलिखित सार्वजनिक नोटिस देता हॅूं-
सार्वजनिक नोटिस...
आरक्षण की स्थिति-अनुसूचित जाति
1. नाम निर्देशन पत्र अधोहस्ताक्षरी को क्षेत्र पंचायत मुख्यालय रतनपुरा में दिये जा सकते है, या यदि उसे लेने में अपरिहार्य रूप से असमर्थ है तो क्षेत्र पंचायत कार्यालय में सहायक निर्वाचन अधिकारी को दिये जा सकतें है। वे दिनांक-14 जुलाई, 2017 को पूर्वान्ह 11.00बजे से अपरान्ह 03.00बजे तक दिये जायेगें।
2. नामांकन पत्रों की जांच का कार्य क्षेत्र पंचायत मुख्यालय रतनपुरा में दिनांक-14 जुलाई,2017 को अपरान्ह03.00बजे से कार्य की समाप्ति तक होगा।
3. उम्मीदवारी वापस लेने की सूचना किसी उम्मीदवार, उसके प्रस्तावक या अनुमोदक द्वारा पैरा(एक) में उल्लिखित अधिकारी को दिनांक-15 जुलाई,2017 को पूर्वान्ह11.00बजे से अपरान्ह 3.00बजे उसके कार्यालय पर दी जायेगी।
4. यदि निर्वाचन लड़े जाने की दशा में मतदान क्षेत्र पंचायत मुख्यालय रतनपुरा में दिनांक-16 जुलाई,2017 को पूर्वान्ह11.00बजे से अपरान्ह 3.00बजे के बीच होगा। जबकि मतगणना क्षेत्र पंचायत मुख्यालय रतनपुरा में दिनांक-16 जुलाई,2017 को अपरान्ह 03.00बजे से कार्य की समाप्ति तक होगी ।
टिप्पणी- नाम निर्देशन-पत्र के प्रपत्र दिनांक-11.07.2017़ से दिनांक-14.07.2017 तक पूर्वान्ह11.00 बजे से अपरान्ह 03.00 बजे तक सहायक निर्वाचन अधिकारी क्षेत्र पंचायत रतनपुरा के कार्यालय से प्राप्त किये जा सकते है।
मऊ। क्षेत्र पंचायतों के प्रमुख पद के उप निर्वाचन 2017 के विभिन्न कर्तव्यो एवं दायित्वों के निर्वहन एवं विधिवत निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु उत्तर प्रदेश क्षेत्र पंचायत (प्रमुख तथा उप प्रमुख का निर्वाचन और निर्वाचन विवादों का निपटारा) नियमावली-1994 के नियम-5(1) दी गयी व्यवस्था के अन्तर्गत मैं, ऋषिरेन्द्र कुमार, जिला मजिस्ट्रेट/निर्वाचन अधिकारी,क्षेत्र पंचायत रतनपुरा जनपद-मऊ, क्षेत्र पंचायत रतनपुरा के प्रमुख के उप निर्वाचन हेतु निम्न विवरण के अनुसार सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त करता हूॅं। साथ ही निर्देशित करता हॅूं कि नियुक्त सहायक निर्वाचन अधिकारी, नियमावली एवं राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार निर्वाचन संबंधी कार्यवाही सुनिश्चित करेंगें।
मऊ। उ0प्र0 क्षेत्र पंचायत (प्रमुख तथा उप प्रमुख का निर्वाचन और निर्वाचन विवादों का निपटारा) नियमावली-1994 के अध्याय-2 नियम-07 के उपनियम (1) के अधीन क्षेत्र पंचायत के निर्वाचित सदस्यों की सूची प्रकाशित कर दी गई है। जो अद्योहस्ताक्षरी के कार्यालय एवं क्षेत्र पंचायत कार्यालय के सूचना पट्ट पर चस्पा कर दी गयी है।
रिपोर्ट-विपिन दुबे
ब्यूरो मऊ
आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
ब्यूरो मऊ