श्रावस्ती।
श्रावस्ती।62 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल भिनगा के मुख्यालय में संदीक्षा के तत्वाधान में बृक्षारोपण व अन्य कार्यक्रम आयोजित किये गए।इस अवसर पर बल कर्मियों के परिवारीजनो ने खरगौरा स्थिति कैम्प में आम, ,जामुन,नीम, व शीशम का बृक्षारोपण किया, इस अवसर पर कमाण्डेन्ट प्रमोद देवरानी ने पेड़-पौधों के लाभ,बृक्षारोपण व पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में जानकारी दी ,,बृक्षारोपण के लिये पौधे उपलब्ध कराने के लिये वन विभाग का आभार व्यक्त किया।।
ततपश्चात महिलाओं के बीच मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया व विजेताओं को पुरुस्कृत किया गया।इस कार्यक्रम में उप कमाण्डेन्ट अमित कुमार सिंह, उप कमाण्डेन्ट आशुतोष कुमार पांडेय, सह कमांडेंट/संचार श्री दीपक कुमार सहित SSB के कर्मचारी व उनके परिवार के सदस्य गण भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट- प्रदीप गुप्ता
ब्यूरो श्रावस्ती।
आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
ब्यूरो श्रावस्ती