आज़मगढ़।
फूलपुर।
तहसील मुख्यालय स्थित ताहिर मेमोरियल हास्पीटल एंव ट्ामा सेन्टर का उद्घाटन सोमवार को भाजपा के पूर्व सांसद रमाकांत यादव और मुख्य चिकित्साधिकारी श्रीकांत तिवारी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। ट्ामा सेन्टर में सोमवार तक मरीजो का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा।
रमाकांत यादव ने कहा कि स्व, ताहिर अहमद का यह सपना रहा है कि इस इलाके में ट्ामा सेन्टर की स्थापना की जाय जिससे कि क्षेत्र के लोगो को अपने ही क्षेत्र में इसका लाभ मिल सके। ट्ामा सेन्टर में वाराणासी अथवा लखनउ जैसी व्यवस्था की गई है। स्व, ताहिर का सपना आज उनके परिवार के लोगो ने पूरा किया। स्व, ताहिर की कमी काफी खल रही है। मुख्य चिकित्साधिकारी श्रीकांत तिवारी ने कहा कि ट्ामा सेन्टर क्षेत्र के लोगो के लिए काफी फायदे मंद होगा। लोगो को अपने स्वास्थ्य के प्रति काफी सचेत रहने की जरूरत है। डा, नैयर आजमी ने कहा कि ट्ामा सेन्टर में खासतौर से गरीबो का काफी ध्यान रखा जायेगा। डायरेक्टर मोहम्मद फैसल ने आये हुवे लोगों का आभार प्रकट किया इस मौके उपजिलाधिकारी मिश्री लाल, रामअशीष बरनवाल, सेन्टर चेयर मैन मो, अफजल, प्रबन्धक हरिपत यादव, जीतेन्द मिश्रा, डा, राजिव रंजन, राम सेवक सोनकर, शफीक अहमद, विधायक नफीस अहमद, विधायक आदिल शेख, डा अज़ीम, हाफिज इरशाद अहमद, शादाब अहमद ,शहाब आलम ,मिनहाज ,ज़ैद अहमद, महाप्रधान मोहम्मद अनवर आदि लोग उपस्थित थे।
रिपोर्ट- नजमुस्सहर
आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
ब्यूरो आज़मगढ़