दुकानें बंद करके सड़क पर उतरे मऊ के बुनकर व व्यापारी।

मऊ।

केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी।

पीएम को सम्बोधित मांग पत्र एसडीएम को सौंपा।

आरपार के आंदोलन को लेकर दी चेतावनी।

काला कानून जीएसटी को लेकर फूटा आक्रोश।

मऊ। कपड़ा व साड़ी व्यवसाय पर लगाए गए काले कानून जीएसटी के विरोध में बुधवार को मऊ जिले के बुनकरों व व्यापारियों का आक्रोश सड़क पर फूट पड़ा। मऊ हैण्डलूम कुटीर उद्योग के आह्वान पर सभी व्यापारियों व बुनकरों ने अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद करके केन्द्र सरकार के खिलाफ जुलूस निकालते हुए नारेबाजी किए। साथ ही साथ रौजा बाजार पर धरना देते हुए जनसभा किए। वहीं प्रधानमंत्री व वित्त मंत्री को सम्बोधित चार सूत्री मांग पत्र एसडीएम सदर ने स्वयं धरना स्थल पर पहुंचकर लिया तथा बुनकरों व व्यापारियों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों को प्रधानमंत्री व वित्त मंत्री तक पहुंचा दिया जाएगा।
जनसभा व धरने के पूर्व मऊ हैण्डलूम कुटीर उद्योग के आह्वान पर बुनकर बाहुल्य मऊ जिले के सभी व्यापारी व बुनकर अपने-अपने प्रतिष्ठान व कारोबार को बंद कर अपनी एकजुटकता का प्रदर्शन करते हुए शहर क्षेत्र के रौजा बाजार से आजमगढ़ मोड़ तक व इमामगंज तक जुलूस निकालते हुए केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन व नारेबाजी किए। बुनकरों व व्यापारियों ने सरकार को अल्टीमेटम दिया कि अगर जल्द से जल्द काला कानून जीएसटी को वापस नहीं लिया गया तो जल्द ही मऊ जिले के बुनकर व व्यापारी पुन: एकजुट होकर आरपार का आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। जनसभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व राज्य सभा सांसद सालिम अंसारी ने कहा कि साड़ी व कपड़ा व्यवसाय पर लगाए गए जीएसटी से मऊ का बुनकर फांकाकशी करने के लिए मजबूर हो जाएगा। मऊ हैण्डलूम कुटीर उद्योग के सचिव व वरिष्ठ समाजसेवी जमाल अर्पण ने कहा कि बुनकरों व व्यापारियों को किसी भी कीमत पर काला कानून जीएसटी स्वीकार नहीं है। इसे हर हाल में सरकार को वापस लेना ही पड़ेगा। अध्यक्षता करते हुए हाजी मुख्तार शिमला ने कहा कि जीएसटी के कारण बुनकरों व व्यापारियों की पूरी तरह से कमर टूट गया है। संचालन करते हुए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष डॉ. रामगोपाल गुप्त ने कहा कि मऊ जिले के व्यापारी जीएसटी के खिलाफ अब पूरी तरह से एकजुट हो चुके हैं। उ.प्र. उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिलाध्यक्ष अजय साहू ने सरकार से जल्द से जल्द व्यापारियों के हितों के संरक्षण को देखते हुए जीएसटी को लेकर ठोस कदम उठाने की मांग किया। उ.प्र. व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष उमाशंकर ओमर ने सरकार से जल्द से जल्द व्यापारियों के हितों को देखते हुए ठोस निर्णय लेने की मांग किया।
उ.प्र. उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के महामंत्री गोपाल कृष्ण बरनवाल ने सरकार से मांग सरकार जल्द से जल्द व्यापारियों के हितों के संरक्षण को देखते हुए ठोस कदम उठाए। जनसभा को मीडिया प्रभारी अकरम प्रीमियम, अजहर फैजी, शफीक डायमंड, मौलवी इकबाल, मौलवी मुस्तफा चमन, परवेज, जुगनू ओसवाल, फिरोज अर्पण, अताउल्लाह सभासद, बुनकर वाहिनी के ंइकबाल अंसारी, मो. इकबाल मुहम्मदी, अनीस अंसारी, शमशुल हक चौधरी, रितेश अग्रवाल, अंसार अहमद, राकेश अग्रवाल, पूर्व नपा अध्यक्ष तैय्यब पालकी, कमरुज्जमा, साजिद बबलू, हाजी शकील सेठ ने सम्बोधित किया। धरने में डा. रामगोपाल गुप्त, महफूज जनता, हुसैन इम्पीरियल, ज्याउल रहमान, वजैर नायलन, शकील, कैलाश जायसवाल, शकील प्रिया, अशफाक, अरशद नेता, बेलाल अर्पण, अरशद, सेराज, शमीम चंदन, अजमल, हाजी मसूद, इकबाल चंदेरी, जावेद गृहस्त, आमिर नोमानी, बाबू, गुड्डू अर्पण, दिलीप कुमार, संतोष गुप्त, आनंद गुप्त, हरिशंकर गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

घंटों जाम में फंसे रहे लोग।

मऊ। जीएसटी के खिलाफ मऊ हैण्डलूम कुटीर उद्योग के आह्वान पर बुधवार को बुनकरों व व्यापारियों ने सड़क पर उतकर अपनी एकजुटकता का जमकर प्रदर्शन किया। बुनकरों व व्यापारियों के आंदोलन व जुलूस के कारण शहर क्षेत्र के रौजा बाजार से लेकर आजमगढ़ मोड़ व इमामगंज तक घंटों जाम के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि उच्चाधिकारियों की कड़ी मशक्कत के बाद जुलूस खत्म होने पर लोगों को राहत मिला।

चाय-पान तक की बंद रही दुकानें।

मऊ। जीएसटी के खिलाफ मऊ हैण्डलूम कुटीर उद्योग के आह्वान पर मऊ बंद के दौरान बुनकर बाहुल्य मऊ नगर क्षेत्र में कपड़ा, किराना समेत चाय-पान की तक दुकानें दोपहर तक बंद रही। दुकानें बंद होने के कारण लोगों को चाय-पान तक के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि दोपहर बाद चाय-पान की दुकानें खुलने को लोगों को काफी राहत मिला।

व्यापार मंडल ने जताया आभार।

मऊ। उ.प्र. उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिलाध्यक्ष अजय साहू एवं महामंत्री गोपाल कृष्ण बरनवाल ने मऊ कुटीर उद्योग के मऊ बंद को शांतिपूर्ण ढ़ग से सफल बनाने को लेकर जिले के सभी व्यापार मंडल, सामाजिक संगठन व संगठन के पदाधिकारियों प्रदेश उपाध्यक्ष कमरुज्जमा, उपाध्यक्ष जफर अहमद जनता, नफीस करिश्मा, जावेद अहमद, जीपी बरनवाल अखिलेश, तारिक अंसारी के सक्रिय योगदान देने पर आभार जताया।

पुलिस व पीएसी की रही तैनाती।

मऊ। मऊ हैण्डलूम कुटीर उद्योग के आह्वान पर मऊ बंद व जुलूस व आंदोलन को देखते हुए ताने-बाने के मऊ शहर में काफी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती किया गया था। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के निर्देश पर कोतवाली प्रभारी, पीएसी बल व पुलिस फोर्स के साथ भ्रमण करके पल-पल की गतिविधि का जायजा लेते रहे।

सरकार को दिया अल्टीमेटम।

मऊ। जीएसटी के खिलाफ मऊ हैण्डलूम कुटीर उद्योग द्वारा चलाए गए आंदोलन व मऊ बंद को शांतिपूर्ण ढ़ग से सफल होने पर मऊ हैण्डलूम कुटीर उद्योग के सचिव व वरिष्ठ समाजसेवी जमाल अर्पण व मीडिया प्रभारी अकरम प्रीमियम ने जिले के सभी व्यापार मंडल, सामाजिक संगठनों द्वारा सक्रिय भूमिका निभाने पर आभार जताया। साथ ही साथ सरकार को अल्टीमेटम भी दिया कि अगर जल्द ही बुनकरों व व्यापारियों के हितों के संरक्षण को देखते हुए जीएसटी को नहीं हटाया गया तो व्यापारी पुन: आरपार के आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

रिपोर्ट- विपिन दुबे
        ब्यूरो मऊ

आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।         

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive
                              
                         समाचार इंडिया लाइव
                               ब्यूरो मऊ

    

और नया पुराने