आज़मगढ़।
सगड़ी।
नावों का संचालन शुरू,
घाघरा सुबह से घटाव पर।
सगड़ी तहसील क्षेत्र के देवरानचल में उत्तर दिशा में बहने वाली घाघरा नदी खतरे के निशान के ऊपर बह रही है आज सुबह से ही घाघरा नदी का जल घटाव पर बना हुआ है ।
दिन में सुबह 8:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक 3 सेंटीमीटर घाघरा नदी का जल घटा हुआ है घाघरा नदी की वृद्धि को देखते हुए प्रशासन जहां चौकन्ना हुआ वही ग्रामीण में भी भय बना रहा किंतु घाघरा नदी द्वारा कभी बढ़ना कभी घटना जारी है ।
इस बीच उप जिलाधिकारी रविरंजन के आदेश पर नावों का संचालन शुरू हो चुका है सोनोरा शाहडीह व् मसूरिया पुर में नाव संचालित हो गई हैं घाघरा नदी का जलस्तर डिघिया नाले पर जहां सुबह 8:00 बजे 70 . 76 रहा वही शाम 4:00 बजे नदी का जलस्तर 70 . 73 रहा वहीं महुला गढ़वल बांध पर सुबह 8:00 बजे 71 .72 रहा वही शाम 4:00 बजे 71 . 69 सेमी दर्ज किया गया प्रतिघंटे .75 सेमी के रफ्तार से नदी घटाव् पर है।
रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
जोन रिपोर्टर-आज़मगढ़
आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
ब्यूरो आज़मगढ़