आज़मगढ़।
मृतक के परिजनों को आवास के अलावा 10 लाख रूपया मुआवजा दे सरकार : हवलदार सिंह
पीड़ित परिजनों से मिले कांग्रेसी नेताओं के मिलने का शिलशिला जारी।
सगड़ी /आजमगढ जनपद में अवैध शराब का कारोबार लंबे दौर से चल रहा है । मुबारकपुर ,ईरानी की घटनाओ से प्रशासन सबक नहीं लिया । जिसके कारण सगड़ी में कुल 28 मौतों का होना है । उक्त बातें कांग्रेस पार्टी के पूर्व सांसद डॉक्टर संतोष सिंह ने अजमतगढ़ में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद मंगलवार को परिजनों से मिलने के बाद पत्र प्रतिनिधियों से कही । कहा कि स्थानीय पुलिस आबकारी विभाग की मिलीभगत से बाजारो और गांव में अवैध शराब को बेचने वालों को संरक्षण दिया जा रहा है । कहां की जब तक कठोर कार्रवाई नहीं होगी तब तक इसी तरह मौतों का सिलसिला जारी रहेगा । जिस तरह से पूर्व सरकार ने मुबारकपुर और ईरानी घटना की लीपापोती की थी उसी तरह से भाजपा सरकार भी इतनी बड़ी घटना की लीपापोती में लगी हुई है । प्रशासन कह रहा है कि शराब से नहीं बल्कि किसी का हार्ट अटैक हुआ है तो कोई पहले से बीमार था । ऐसी बात कहकर प्रशासन अपराधियों को संरक्षण दे रही है । और अपराध को बढ़ावा देने का कार्य कर रही है । इस दौरान जिलाध्यक्ष हवलदार सिंह ,ब्लॉक अध्यक्ष महताब आलम ,पीसीसी सदस्य त्रिभुवन दुबे ,जिला उपाध्यक्ष मुकेश राय, विजय राजभर ठाकुर इंदल सिंह आदि उपस्थित थे ।
रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
जोन रिपोर्टर-आज़मगढ़
आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
ब्यूरो आज़मगढ़