आज़मगढ़।
सगड़ी तहसील क्षेत्र के रौनापार और जीयनपुर थाना क्षेत्रों में शराब से हुई मौतों से भी अब तक पुलिस द्वारा बड़े कारोबारियों को पकड़ने में विफल रही है जिससे मौतों का सिलसिला अब भी जारी है जनपद में अब तक जहरीली शराब से सैकड़ों लोग जान गवा चुके हैं पर उसके बाद भी पुलिस और आबकारी विभाग उन घटनाओं से सबक नहीं ले रहा है जब भी घटनाएं हुई हैं दो-चार दिन की कार्यवाही के बाद पुलिस हाथ पर हाथ धरकर सो जाती है और 15 20 दिन के बाद कारोबारी पुनः सक्रिय हो जाते हैं जिसमें पुलिस और आबकारी की महती भूमिका होती है पुलिस धन उगाही करना अगर बंद कर दें तो ही शराब बंदी हो सकती है अन्यथा सरकार की शराब पर पूर्ण रूप से बंदी लगाए तभी मौतों का सिलसिला रोका जा सकता है अजमतगढ़ कस्बा के अरुण माली का कहना है कि कस्बा में जो मौत हुई उससे लोगों की आर्थिक स्थिति को कमजोर हुई है ऊपर से अब तक शासन प्रशासन द्वारा कोई भी आर्थिक मदद नहीं की गई कस्बा के बिजली साहनी कहते हैं कि गांव में शराब बिकती है और पुलिस चौकी से लगाए कोतवाली तक मिली होती है गांव में बाइक से शराब कारोबारी शराब पहुंचा देते थे और शराब बिकती थी जो सैकड़ो लोगों का जान ले ली बृजेश गौड़ का कहना है कि हम तो पढ़ने लिखने वाले लोग हैं पर गांव में शराब पीने वाले शाम को उत्पात मचाते हैं जिससे काफी स्मस्या रहते हैं पुलिस हम लोगों के सामने ही आ कर वसूली कर जाती है पर कोई बोल नहीं पाता शिकायतों के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती यदि पुलिस ने पूर्व की घटनाओं से सबक लिया होता तो इस तरह की घटना घटित ना होती बुद्धू साहनी ने कहा कि हम लोग मछली मारकर जीवन व्यापन करते हैं और बच्चे 10रुपए की पाउच खरीद कर पी कर घर का माहौल को खराब करते हैं परिवार पर आर्थिक संकट भी खड़ा हो जाता है शराब पर पूर्ण रुप से बंद होनी चाहिए जिससे दोबारा इस तरह की घटना को दोहराया न जा सके प्रकाश साहनी ने कहा कि गांव में शराब माफिया सक्रिय है जो मैजिक और दोपहिया वाहन से गांव में शराब पहुंचा देते हैं रवि के घर भी 1 दिन पूर्व शराब दी गई थी जो गांव में सप्लाई की गई और गांव में ही अभिराम राजभर भूरा राजभर बिजली शंकर की पत्नी तिलोकी मलाह की पत्नी और बच्चे शराब बेचते हैं और पुलिस हफ्ता वसूलती है पर कार्रवाई नहीं करती।
रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
जोन रिपोर्टर-आज़मगढ़
आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।
http://samacharindialive.blogspot.com
https://www.facebook.com/samacharindialive
समाचार इंडिया लाइव
ब्यूरो आज़मगढ़