सरकारी पोखरी पर कब्जा साक्ष्य छिपाने में लेखपाल निलम्बित।

आज़मगढ़।

उपजिलाधिकारी ने किया निलम्बित लेखपालो में हड़कम्प।

अभी अन्य पर भी गिर सकती है गाज।

सगड़ी तहसील क्षेत्र के अखर चंदा मण्डल कप्तानगंज के लेखपाल श्रीकांत लाल को उपजिलाधिकारी सगड़ी रविरंजन ने कार्य मे लापरवाही को लेकर बुद्धवार को निलंबित कर दिया जिससे लेखपालो में हड़कम्प मचा है।जबकि और भी कर्मचारियों पर गाज गिर सकती है।
कप्तान गंज थाना के ग्राम चाँदपुर(अखर चंदा)में गाटा संख्या 631 रकबा .0048 हेक्टेयर पोखरी से अबैध कब्जा हटाकर शाम तक तहसीलदार को अवगत कराना था।एसडीएम और डीएम के आदेश के बाद भी कार्यवाही नही की गई और बेदखली के मुकदमे में गलत गवाही लेखपाल द्वारा दी गयी।पर लेखपाल द्वारा न तो अधिकारियों को अवगत कराया गया ना ही अतिक्रमण हटाया गया।जिसपर लेखपाल के विरुद उपजिलाधिकारी ने बताया कि ग्राम सभा की समप्ति से अतिक्रमण न हटाकर अतिक्रमण कारी का सहयोग करना।शासकीय दायित्वों का सही ढंग से निर्वहन न करना ।शासकिय कार्यवाही में उदाशीनता बरतना, अधिकारियों के आदेश,निर्देश की अवहेलना करना, बेदखली वाद में झूठा बयान देकर न्यायलय से तथ्य छुपाना, शासकीय कार्यो को समय से पूर्ण न करना आदि आरोपो के तहत कार्यवही करते हुए लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है।जिससे अन्य में हड़कम्प मचा हुआ है।उन्होंने बताया कि अभी और भी लेखपालो,कनुनगों पर कार्यवाही की जा सकती है।

रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
जोन रिपोर्टर-आज़मगढ़

आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।         

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive
                              
                         समाचार इंडिया लाइव
                             ब्यूरो आज़मगढ़

       

और नया पुराने