नाव के आभाव में पैदल नदी पार करते अधेड़ व्यक्ति की मौत।

आज़मगढ़।

सगड़ी।

सगड़ी तहसील क्षेत्र के देवराचंल में घाघरा की बाढ का कहर झेल रहे ग्रामीणों की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है। वहीं प्रशासन के दावे की पोल रविवार को उस समय खुल गयी जब नाव के आभाव में गहरे पानी में उतरकर नदी पार कर रहा अधेड़ व्यक्ति डूब कर मर गया। मौत से गांव में कोहराम मचा है और ग्रामीणों में गुस्सा भी साफ दिख रहा है। जानकारी होने पर क्षेत्रीय विधायक मौके पर पहुंच गयी है। वहीं प्रशासन का कोई भी कर्मचारी नजर नहीं आ रहा।
बता दें कि क्षेत्र के लोग पिछले एक महीने से बाढ़ की त्रासदी झेल रहे है। सैकड़ों गांव जलमग्न है और लोग बंधे पर शरण लिये हुए है। शनिवार की भोर में दाम महुला रिंग बांध टूटने के बाद लोगों की परेशानी और बढ़ गई है लेकिन प्रशासन है कि बाढ राहत की व्यवस्था के बजाय सिर्फ दावे करने में व्यस्त है।
परिणाम रहा कि रविवार की सुबह बाढ़ के पानी से घिरे सोनौरा गांव निवासी रामनयन यादव 60 पुत्र मगरू यादव नाव के आभाव में दोपहर करीब 12 बजे बाढ़ के पानी से गुजरकर बंधे पर सामान लेने जा रहे थे। इस दौरान उनके साथ आधा दर्जन और लोग भी थे।
गहराई में पहुंचने पर तेज धारा में सभी बहने लगे। चीख पुकार सुनकर नाविक मिथिलेश पटेल पुत्र राजनरायन पटेल निवासी आराजी अजगरा ने अपनी नाव लेकर मौके पर पहुंच गये। सभी को किसी तरह बाहर निकाला गया। रामनयन की मौके पर ही डूबने से मौत हो गयी जबकि बाकी लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से विभिन्न अस्पतालों में ले जाकर उपचार कराया गया।
घटना के बाद से ग्रामीण काफी नाराज है। इनका आरोप है कि सुनहरा गांव के पास मात्र 3 नाव लगा है जो गांव की आबादी के हिसाब से काफी कम है। मजबूरन लोगों को नदी पार कर बंधे पर जाना पड़ता है। जिसके चलते आज यह हादसा हुआ।
घटना की जानकारी होने पर विधायक वंदना सिंह भी मौके पर पहुंच गई। उन्होने डीएम से बात कर नाव बढ़ाने और बाढ राहत की व्यवस्था को बेहतर बनाने की मांग की। इस संबंध में जानकारी के लिए एसडीएम सगड़ी से सपर्क का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।

रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी
     जोन रिपोर्टर

आप सभी पाठकों को हमारे लेख कैसे लगे, अपनी राय कमेंट बॉक्स में अवश्य दें।         

http://samacharindialive.blogspot.com

https://www.facebook.com/samacharindialive
                              
                         समाचार इंडिया लाइव
                             ब्यूरो आज़मगढ़

               

और नया पुराने